featured खेल देश

T20 INDvsPAK: भारत के हाथों पाकिस्तान की बुरी हार, मिताली ने खेली शानदार पारी

women team

नई दिल्ली : भारत ने महिला टी20 विश्वकप में लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है. पाकिस्तान के साथ प्रोविडेंस में खेले गए मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से आसान जीत दर्ज कर ग्रुप में पहला स्थान हासिल कर लिया है.

women team

पाकिस्तान की पारी:

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया. लेकिन पाकिस्तानी टीम ने 20 ओवरों में सम्मानजनक 133 रन बना दिए. पाकिस्तान के लिए बिस्माह मारूफ और निदा दार अर्धशतकीय पारियां खेली और टीम को 133 रनों तक पहुंचने में अहम योगदान दिया.

इन दोनों के अलावा भारतीय गेंदबाज़ों के आगे कोई भी और पाकिस्तानी बल्लेबाज़ अपना जलवा नहीं दिखा सकी. अरुनधति रेड्डी ने शुरुआत में ही आयशा ज़फर को आउट कर टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाई. इसके बाद उमैमा सुहैल और ज़ावेरिया भी जल्दी-जल्दी रन-आउट होकर लौट गई.

30 के स्कोर पर 3 विकेट गंवाने के बाद बिस्माह और निदा ने 93 रनों की अहम साझेदारी कर टीम के स्कोर को 123 रनों तक पहुंचाया. 20 ओवर की समाप्ती पर पाकिस्तान की टीम 133/7 ही बना सकी.

भारत की पारी:

भारतीय टीम ने अपनी पारी की शुरुआत 10 रनों से की. दरअसल पाकिस्तान की टीम को पिच पर दौड़ने के लिए एक नहीं बल्कि दो-दो बार चेतावनी दी गई लेकिन उन्होंने इस पर गौर नहीं किया ये गलती. जिसके फलस्वरूप पाकिस्तान को 10 पेनल्टी रन दिए गए.

134 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को मिताली राज और स्मृति मंधाना ने बेहतरीन शुरुआत दी. दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर महज़ 9.3 ओवरों में 73 रन जोड़ दिए और टीम इंडिया को एक मजबूत शुरुआत दी.

लेकिन पारी के 10वें ओवर में स्मृति बिस्माह की गेंद पर उमेमा को कैच थमा बैठी. स्मृति ने 28 गेंदों पर 4 चौकों के साथ 26 रन बनाए. लेकिन मिताली राज़ क्रीज़ पर जमी रहीं. उन्होंने जेमीमा रॉड्ड्रिग्ज़ के साथ मिलकर टीम को 100 रनों के पार पहुंचाया.

7 विकेट से जीता भारत

101 के स्कोर पर 2 विकेट गंवाने के बाद मिताली ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ पारी आगे बढ़ाई और अपना अर्धशतक भी पूरा किया. लेकिन लक्ष्य के करीब पहुंचते ही वो डिआना बैग की गेंद पर कैच आउट हो गईं. उन्होंने 47 गेंदों पर 7 चौकों के साथ शानदार 56 रन बनाए. आखिर में कप्तान हरमनप्रीत कौर के 13 गेंदों पर 14 रन और वेदा कृष्णामूर्ति के विनिंग फोर से एक ओवर बाकी रहते 7 विकेट से आसान जीत हासिल कर ली.

Related posts

सुशांत के ‘सुसाइड’ और उनकी मैनेजर की ‘आत्महत्या’ के पीछे क्या है कोई किस्मत कनेक्शन?

Mamta Gautam

Ambedkar Jayanti 2023: भीमराव अंबेडकर की जयंती पर पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धाजंलि

Rahul

आतंक के रास्ते पर निकले दो भाइयों ने सेना के आगे किया आत्मसमर्पण

Rani Naqvi