Breaking News featured देश

पाक ने फिर की गोलाबारी, बीएसएफ हेड कॉन्सटेबल सुशील कुमार शहीद

Pakistan ceasefire voilation on naushera sector पाक ने फिर की गोलाबारी, बीएसएफ हेड कॉन्सटेबल सुशील कुमार शहीद

श्रीनगर। पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को जम्मू-कश्मीर के आरएसपुरा और अखनूर सेक्टर में फायरिंग की गई। खबर के अनुसार गोलाबारी के चलते पाकिस्तानी रेंजर्स की कई पोस्टो को भारी नुकसान हुआ है तो वहीं आरएसपुरा सेक्टर में फायरिंग के दौरान बीएसएफ के हेड कॉस्टेबल सुशील कुमार शहीद हो गए। सुशील कुमार के सीने में गोली लगी थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन रविवार देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया।

pakistan-ceasefire-voilation-on-naushera-sector

मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की तरफ से आरएसपुरा, अखनूर, पुलवामा और पर्गवाल सेक्टरों पर देर रात फायरिंग की गई। इस फायरिंग के दौरान पाकिस्तान रेंजर्स ने 20 से ज्यादा बीएसएफ पोस्टों को अपना निशाना बनाया। एतिहात के तौर पर आसपास के गांवों को खाली करा लिया गया है। पाकिस्तान की तरफ से 82 एमएम के मोर्टार भी दागे गए। फिलहाल सेना के जवानों ने उन्हें मुहंतोड़ जवाब दिया है।

गौरतलब है कि रविवार को हीरानगर के बाबुआ सेक्टर में हुई फायरिंग के दौरान जख्मी जवान की कल मौत हो गई थी जिसका नाम गुरमान सिंह था। गुरमान सिंह ने फायरिंग के दौरान एक आतंकी सहित 7 पाकिस्तानी रेंजर्स को मार गिराया था। जिसके बाद उन्होंने गुरमान पर घात लगाकर हमला किया। इस फायरिंग में गुरमान के सिर में गोली लगी थी। 50 घंटे के इलाज के दौरान उनका अस्पताल में निधन हो गया। वहीं गुरमान के परिवार वालों ने प्रशासन पर लापरवारी का आरोप लगाया है।

Related posts

स्कूल संचालक ने ‘कैद’ किया था 70 हजार लीटर का अवैध केरासिन, ‘अध्ययन’ के बाद प्रशासन ने मारी रेड, जाने कौन है यह तेल माफिया?

Trinath Mishra

मध्यप्रेदश की राजनीति में 30 साल के बाद परिवार का इतिहास दौहराते हुए बाजेपी में शामिल हुए  ज्योतिरादित्य सिंधिया

Rani Naqvi

राहुल गांधी का सरकार पर तंज, कहा झूठ-फालतु नारे लगाने वाला गुप्त मंत्रालय सरकार के पास

pratiyush chaubey