#Meerut Breaking News featured देश यूपी

स्कूल संचालक ने ‘कैद’ किया था 70 हजार लीटर का अवैध केरासिन, ‘अध्ययन’ के बाद प्रशासन ने मारी रेड, जाने कौन है यह तेल माफिया?

kerosin oil Meerut स्कूल संचालक ने ‘कैद’ किया था 70 हजार लीटर का अवैध केरासिन, ‘अध्ययन’ के बाद प्रशासन ने मारी रेड, जाने कौन है यह तेल माफिया?

मेरठ। वैसे तो मेरठ देश में विभिन्न व्यवसायों के लिए जाना जाता है लेकिन पिछले दिनों हुए एक खुलासे ने पूरे शहर को चौंका दिया। पिछले दिनों अधिकारियों ने एक केरोसिन के डिपो पर छापेमारी की थी जिसके बाद 70 हजार लीटर केरोसिन का तेल जब्त किया गया।

अब इसकी गूंज पूरे देश में हैं, जहां एक ओर केरोसिन के इतने बड़े भण्डार का खुलासा किया गया वहीं डीलर संजय कुमार अग्रवाल इस मामले में ठीक से यह सफाई नहीं दे पा रहा है कि आखिर यह केरोसिन ऑयल आया कहां से?

Image result for केरोसिन ऑयल in meerut

कौन है केरोसिन डीलर संजय कुमार?

मेरठ-परतापुर बाईपास स्थित कुंडा गांव में रतिराम-खूबचंद के नाम पर केरोसिन तेल की एजेंसी है, इसका संचालन उनके परिवार के ही संजय कुमार अग्रवाल करते हैं। सूचना के अनुसार संजय अग्रवाल बहुत ही रसूखदार है और उसके संबंध उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत तक से है। सामाजिक व्यक्ति होते हुए भी इस तरह की चोरी करना हर किसी के गले नहीं उतर रहा है।

गौरतलब है कि संजय कुमार अग्रवाल मेरठ स्थित द अध्ययन स्कूल के संचालक भी हैं और समाज में शिक्षा का अच्छा हब भी तैयार किया है। इनसब के बावजूद संजय कुमार केरासिन तेल की चोरी करने के आरोप में अब समाज की बेइज्जती झेल रहे हैं।

संजय ने खाया संदिग्ध पदार्थ, इलाज के बाद अब बेहतर

प्रशासन की कार्रवाई के बाद संजय अग्रवाल ने किसी संदिग्ध पदार्थ का इस्तेमाल कर लिया जिसके बाद उन्हें साहिबाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया, अब उनकी हालात स्थिर बताई जा रही है।

संजय के बेटे प्रियांशु ने बताया कि लोगों के लगातार फोन आने से वो परेशान थे, अचानक बेचैनी बढ़ी और वे बेहोश हो गए। चूंकि पिता का सामाजिक दायरा काफी बड़ा है लिहाजा उन्हें यह डर सताने लगा था कि बेवजह उन्हें और उनसे जुड़े लोगों को फंसाया जाएगा। हालाकि एसपी सिटी अखिलेश नारायण ने संजय कुमार की तबीयत बिगड़ने से अनभिज्ञता जताई।

Image result for केरोसिन ऑयल in meerut

ये है पूरा मामला

कई माह से मिल रहे इनपुट के अनुसार दिल्ली बाईपास पर कुंडा गांव स्थित केरोसिन के अधिकृत डीलर संजय कुमार के डिपो में अवैध केरोसिन तेल के भण्डारण की खबर मिल रही थी। एडीएम सिटी अजय तिवारी ने छापेमारी करते हुए केरोसिन तेल को जब्त कर डिपो पर सील लगा दी। मामले में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मौके पर मजिस्ट्रेट, पुलिस और आबकारी अधिकारियों की टीम तैनात की गई है।

Image result for केरोसिन ऑयल in meerut

छापेमारी की कार्रवाई शनिवार दोपहर तीन बजे की गई। बताया जा रहा है कि केरोसिन के अधिकृत डीलर रतिराम-खूबचंद के कुंडा गांव स्थित डिपो पर टीम के पहुंचते ही हड़कम्प मच गया। कार्रवाई के दौरान 70-70 हजार लीटर क्षमता के चार भूमिगत टैंक मिले लेकिन डीलर को वर्तमान सरकार द्वारा 47 हजार लीटर मिट्टी तेल आवंटित था।

जांच में चारों टैंक में 1.17 लाख लीटर मिट्टी तेल मिला। डिपो पर केरोसिन का 70 हजार लीटर का अवैध स्टॉक मिलते ही खलबली मच गई। इसके बाद डिपो मैनेजर विक्की को टीम ने पकड़ लिया जबकि तीन अन्य लोग भाग गये।

 

 

Related posts

मऊः माफिया मुख्तार का साला भी पहुंचा सलाखों के पीछे, जानिए कितना था इनाम

Shailendra Singh

साध्वी निरंजन ने साधा राहुल पर निशाना, 60 साल से सरकार किसकी थी

lucknow bureua

जानिए आखिर क्यों मनाते हैं गंगा दशहरा, क्या है धार्मिक मान्यता

Aditya Mishra