featured Breaking News देश

पाकिस्तान हमारे कश्मीरी युवाओं को भड़काता हैः राजनाथ सिंह

singh पाकिस्तान हमारे कश्मीरी युवाओं को भड़काता हैः राजनाथ सिंह

नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान लगातार अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देता है और भारत के पलटवार पर घड़ियाली आंसु बहाने लगता है। कश्मीर के जन्नत को जहन्नुम बनाने वाले पाकिस्तान को गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने तीखे तेवर दिखाए।

राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तना में आतंकी ढांचा अभी भी मौजुद है। कश्मीर के युवाओं को भड़काने में पाकिस्तान का बहुत बड़ा हाथ है। सिंह मे पुलिस अधिकारियों से दंगों और धार्मिक स्थल को अपवित्र करने के मामलों से सख्ती से निबटने की हिदायत दी।

 

singh पाकिस्तान हमारे कश्मीरी युवाओं को भड़काता हैः राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ग्वालियर स्थित टेकनपुर में पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे। वहां उन्होंने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ढांचा, ट्रेनिंग कैंप, लॉन्च पैड और संचार केंद्र अभी भी बने हुए हैं। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को पाकिस्तान धन सहित हर तरह की सहायता दे रहा है।

गृहमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान हमारे राज्य के युवाओं को भड़का रहा है। जम्मू-कश्मीर में बातचीत के लिए प्रतिनिधि नियुक्त करने का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि यह संतुष्टि की बात है कि सुरक्षाबल राज्य में स्थिति से अच्छी तरह से निबट रहे हैं।

नक्सली हिंसा पर बात करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि हिंसा में कमी आई है। आने वाले दिनों में सरकार नक्सलियों की समर्पण नीति को प्रोत्साहित करेगी। उन्होंने कहा कि उत्तर-पूर्व के इलाकों में घुसपैठ में कमी आई है।उन्होंने हर मामले में अधिकारियों को सतर्कता बरतने को कहा।

Related posts

29 मार्च 2022 का राशिफल: मंगलवार का दिन आपके लिए है खास, जानें आज का राशिफल

Rahul

माया-अखिलेश मुश्किल में, कैसे बचे दलित-मुस्लिमों की वोट?

bharatkhabar

Jammu Kashmir Earthquake: राजौरी में भूकंप के झटके से कांपी धरती, 3.6 आंकी गई तीव्रता

Rahul