featured दुनिया देश

जाधव केस में बढ़ी नवाज शरीफ की चिंता

WhatsApp Image 2017 06 01 at 3.54.25 PM जाधव केस में बढ़ी नवाज शरीफ की चिंता

भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव मामले में आइसीजे के फैसले के बाद अब पाकिस्तान की चिंता में आ गया है। जिसको लेकर आईसीजे में पाकिस्तान की रणनीति तय करने के लिए द नेशनल सिक्यॉरिटी कमिटी की बैठक हुई है। जाधव मामले में अगली सुनवाई 8 जून को होने वाली है। इस मामले में अगली सुनवाई के लिए पाकिस्तान की टॉप मिलिटरी और सिविल लीडरशिप विचार-विमर्श करने में जुट गई है।

WhatsApp Image 2017 06 01 at 3.54.25 PM जाधव केस में बढ़ी नवाज शरीफ की चिंता
एनएससी की मीटिंग में पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने हिस्सा लिया। इस बैठक में आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा, जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमिटी के चेयरमैन जनरल जुबैर हयात, मोहम्मद जकाउल्लाह(नेवी चीफ एडमीरल) आदि शामिल हुए। साथ ही मीटिंग में पाकिस्तान के वित्त मंत्री, गृहमंत्री समेत कई नेताओं ने शिरकत की। वही डॉन लीक मामले के बाद पहली बार नागरिक सरकार और देश की सेना के टॉप प्रतिनिधि एक जगह मौजूद हुए हैं। जहां अटॉर्नी जनरल अश्तर ने बताया कि पाकिस्तान अपने ऐड हॉक जज को आईसीजे में तैनात करेगा। वही इस मीटिंग में आईसीजे में ऐड हॉक जज नियुक्ति के लिए कई बड़े जजों के नामों पर, जाधव को कौंसलर एक्सेस देने के मुद्दे पर भी चर्चा की गई।

Related posts

मुलायम सिंह यादव ने कहा कश्मीर में आतंकियों से निपटने के लिए सेना को दी जाए पूरी छूट

Arun Prakash

मायावती पर टिप्‍पणी कर फंसे रणदीप हुड्डा, अब हास्‍य कलाकार ने की माफी की मांग 

Shailendra Singh

पर्रिकर की तबीयत फिर हुई नासाज, मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती

Vijay Shrer