Breaking News featured देश

पाकिस्तान : आयोग करेगा मुंबई हमलों से संबद्ध नाव की जांच

Pakistan Mumbai attacks associated with the Commission will examine the boat पाकिस्तान : आयोग करेगा मुंबई हमलों से संबद्ध नाव की जांच

कराची। पाकिस्तान में आतंकवाद रोधी अदालत (एटीसी) ने अपने आदेश में कहा है कि 2008 में मुंबई पर हुए आतंकी हमलों में कथित रूप से इस्तेमाल की गई नाव की जांच के लिए एक न्यायिक आयोग को कराची का दौरा करना होगा। ‘एसोसिएटिड प्रेस ऑफ पाकिस्तान’ की रिपोर्ट के अनुसार, एटीसी के न्यायाधीश ने मंगलवार को मुंबई हमले के मामले की सुनवाई की और संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) की ओर से दायर ‘अल्फोज’ नाव की जांच की अपील को स्वीकार कर लिया।

pakistan-mumbai-attacks-associated-with-the-commission-will-examine-the-boat

एफआईए ने अदालत से अपील की थी कि नाव की जांच के लिए एक न्यायिक आयोग को भेजा जाए, क्योंकि इस नाव को अदालत में पेश करना मुश्किल है। भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने 15 सितम्बर को कहा था कि विदेश सचिव एस.जयशंकर ने पाकिस्तानी समकक्ष को पत्र लिखकर पिछले आठ साल से लंबित पड़े मामले की सुनवाई में तेजी करने के लिए कहा था।

अपने पत्र में जयशंकर ने कई प्रकार के सुझाव दिए, जिससे पाकिस्तान मुंबई हमलों के आरोपियों को सजा दे सकता है। मुंबई में 26 नवम्बर, 2008 में हुए आतंकवादी हमलों में 166 लोगों की मौत हुई थी, जिसमें विदेशी भी शामिल थे। इसके अलावा इसमें 300 लोग घायल हुए थे।

Related posts

खूब चला कांग्रेस का अनशन, छोले भटूरें पर रुका

mohini kushwaha

Priyanka Gandhi Corona Positive: प्रियंका गांधी एक बार फिर से हुई कोरोना वायरस से संक्रमित

Nitin Gupta

छत्तीसगढ़ःमुख्य निर्वाचन आयुक्त ने की विधानसभा आम चुनाव-2018 की तैयारियों की समीक्षा 

mahesh yadav