featured देश

छत्तीसगढ़ःमुख्य निर्वाचन आयुक्त ने की विधानसभा आम चुनाव-2018 की तैयारियों की समीक्षा 

निर्वाचन छत्तीसगढ़ःमुख्य निर्वाचन आयुक्त ने की विधानसभा आम चुनाव-2018 की तैयारियों की समीक्षा 

देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओमप्रकाश रावत की अध्यक्षता में आज न्यू सर्किट हाउस के ऑडिटोरियम में छत्तीसगढ़ के आगामी विधानसभा आम चुनाव की प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी।

 

निर्वाचन छत्तीसगढ़ःमुख्य निर्वाचन आयुक्त ने की विधानसभा आम चुनाव-2018 की तैयारियों की समीक्षा 
छत्तीसगढ़ःमुख्य निर्वाचन आयुक्त ने की विधानसभा आम चुनाव-2018 की तैयारियों की समीक्षा

 

आपको बता दें कि इस बैठक में मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओमप्रकाश रावत सहित आयोग के अन्य उच्च अधिकारियों ने छत्तीसगढ़ में विधानसभा आम चुनाव-2018 के सुगमतापूर्वक संचालन के लिए मार्गदर्शी बिंदुओं पर आधारित जरूरी निर्देश प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारियों को दिए। बैठक में क्रम  से सभी जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों तथा पुलिस अधीक्षकों से उनके जिलों में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की विस्तार से जानकारी ली गई।

बैठक के प्रारंभ में छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने कम्प्यूटर आधारित प्रस्तुतिकरण के जरिए विधानसभा आम चुनाव-2018 के संदर्भ में विधानसभा क्षेत्रों और आम चुनाव की तैयारियों के बारे विस्तार से अवगत कराया।

छत्तीसगढ़: अटल जी की श्रृध्दांजली सभा में बीजेपी के मंत्रियों ने लगाए ठहाके

बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के आयुक्त सुनील अरोरा, आयुक्त अशोक लवासा, वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त उमेश सिन्हा, उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन, संदीप सक्सेना, महानिदेशक व्यय दिलीप शर्मा, महानिदेशक संचार धीरेन्द्र ओझा, महानिदेशक आईटी वी.एन.शुक्ला, अतिरिक्त महानिदेशक संचार सह भारत निर्वाचन आयोग की प्रवक्ता शेफाली बी.शरण, छत्तीसगढ़ के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ.एस.भारतीदासन सहित सभी राजस्व संभागों के आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, निर्वाचन कार्य से संबंधित विभागों के नोडल अधिकारी मौजूद थे।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

लॉकडाउन के कारण भक्त  ऐसे सोशल मीडिया द्वारा कर सकेंगे बांकेबिहारी के चरणों के दर्शन

Shubham Gupta

कोहरे ने ग्रेटर नोएडा में दो बच्चों सहित लीली ली छ: जिंदगियां

Trinath Mishra

क्या आप भी मोबाइल हॉटस्पॉट का करते हैं अक्सर इस्तेमाल, हो जाइए सावधान

Aditya Mishra