featured राजस्थान राज्य

रायपुरःसंयुक्त वन प्रबंधन समितियों के 647 सदस्य अध्ययन भ्रमण पर पहुंचे राजधानी

छत्तीस गढ़ रायपुरःसंयुक्त वन प्रबंधन समितियों के 647 सदस्य अध्ययन भ्रमण पर पहुंचे राजधानी

छत्तीसगढ़ःराज्य शासन के हमर छत्तीसगढ़ योजना के अंतर्गत अध्ययन भ्रमण के लिए पांच जिलों से संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के करीब साढ़े छह सौ सदस्य आज सुबह राजधानी अटल नगर पहुंचे। अध्ययन प्रवास के दौरान सदस्य रायपुर और नई राजधानी अटल नगर के अनेक स्थानों का भ्रमण कर के विकास को नजदीक से देखेंगे। इस दौरान वे सरकार की अनेक योजनाओं और कानूनी प्रावधानों से भी रूबरू होंगे।

 

छत्तीस गढ़ रायपुरःसंयुक्त वन प्रबंधन समितियों के 647 सदस्य अध्ययन भ्रमण पर पहुंचे राजधानी
रायपुरःसंयुक्त वन प्रबंधन समितियों के 647 सदस्य अध्ययन भ्रमण पर पहुंचे राजधानी

 

आपको बता दें कि दो दिवसीय अध्ययन यात्रा पर बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विभिन्न संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के 171, महासमुंद के 151, बस्तर के 143, जशपुर के 120 और जांजगीर-चांपा जिले के 62 सदस्य राजधानी पहुंचे हैं।

छत्तीसगढ़: अटल जी की श्रृध्दांजली सभा में बीजेपी के मंत्रियों ने लगाए ठहाके

अध्ययन प्रवास के पहले दिन सदस्यों ने आज अटल नगर में जंगल सफारी, मंत्रालय और शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का भ्रमण किया। उन्होंने रायपुर का इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय भी देखा। हमर छत्तीसगढ़ योजना के आवासीय परिसर, अटल नगर के उपरवारा स्थित होटल प्रबंधन संस्थान में प्रशिक्षण और समूह चर्चा के दौरान उन्हें शासन की योजनाओं और साक्षर भारत मिशन के बारे में बताया गया।

गौरतलब है कि संयुक्त वन प्रबंधन समिति के सदस्यों में विधिक जागरूकता के लिए जिला विधिक सहायता प्राधिकरण द्वारा अनेक कानूनों की जानकारी भी दी गई। अध्ययन यात्रा के दूसरे दिन कल 1 सितम्बर को सदस्य छत्तीसगढ़ विधानसभा, पुरखौती मुक्तांगन और साइंस सेंटर का भ्रमण करेंगे।

महेश कुमार यदुवंशी 

Related posts

अखिलेश-मायावती के निशाने पर योगी सरकार, DAP रेट और महिला सुरक्षा पर घेरा

Shailendra Singh

विवेक हत्याकांड: आरोपी कांस्टेबल के समर्थन में सिपाहियों ने काली पट्टी बांधी

mahesh yadav

जानिए कौन हैं पुष्कर सिंह धामी ? जो बनेंगे उत्तराखंड के नए सीएम…

pratiyush chaubey