featured दुनिया देश

पाक ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया मुंह तोड़ जवाब

pakistan army, indian army, violate, ceasefire, rajouri, jammu kashmir

नई दिल्ली। पाकिस्तान एक लौता ऐसा देश है जो हमेशा अपनी नापाक हरकतों के लिए जाना जाता है। वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है। एक बार फिर उसने अपनी नापाक हरकत का सबूत देते हुए जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर भारतीय चौकियों पर पाकिस्तानी सेना ने बीते रविवार को रात के अंधेरे में गोलीबारी पर लगे संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। राजौरी के उपायुक्त शाहिद इकबाल चौधरी का कहना है कि पाकिस्तानी सेना ने राजौरी जिले के नौशेरा की बाबा खोरी पट्टी पर नियंत्रण रेखा पर हल्के हथियारों और एमएमजी मध्यम मशीन गन का इस्तेमाल करके संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। इसके बदले में भारतीय सेना भी जवाब देने में पीछे नहीं हटी और उसने भी जवाबी कार्रवाई में पाक सेना को मुंह तोड़ जवाब दिया।

pakistan army, indian army, violate, ceasefire, rajouri, jammu kashmir
rajouri

बता दें कि पाक की ओर से जून में भी संघर्ष विराम उल्लंघन की 23 घटनाएं हुई थी। सथआ ही पाकिस्तानी बैट टीम का एक हमला और पाकिस्तान द्वारा घुसपैठ की दो कोशिशें हुई थी जिसमें तीन जवानों सहित चार लोगों की मौत हुई थी और 12 लोग जख्मी हुए थे। जुलाई में जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन की घटना में नौ सैनिकों सहित 11 लोगों की मौत हुई थी और 18 जख्मी हुए थे।

वहीं दो हफ्ते पहले सीमा पर गोलीबारी के बाद पाकिस्तान रेंजर्स ने भारतीय सेना के साथ डीजीएमओ लेवल की वार्ता की अपील की थी। डीजीएमओ लेवल की बातचीत में पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सेना के द्वारा की गई गोलीबारी का मुद्दा उठाया और अपने 4 जवानों की मौत की बात की थी। वहीं भारत की ओर से साफ तौर पर कहा गया कि सीज़फायर उल्लंघन पाकिस्तान की ओर से किया गया था जिसका भारत ने सिर्फ पाक सेना को जवाब दिया था। भारतीय सेना हमेशा ही शांति की अपील करती है। लेकिन पाक है कि मानता ही नहीं वो कोई न कोई हरकत ऐसी कर ही देता है कि भारतीय सेना को जवाब देना ही पड़ता है।

Related posts

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के सम्मान में उत्तराखण्ड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा अभिनन्दन समारोह का हुआ आयोजन

Rani Naqvi

2019 आम चुनावों से पहले महागठबंधन को लेकर ये है अखिलेश यादव का बड़ा बयान

Rani Naqvi

राजनीतिक अटकलों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष ने दी उद्धव ठाकरे को जन्मदिन की बधाई

Ankit Tripathi