featured देश राज्य

राजनीतिक अटकलों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष ने दी उद्धव ठाकरे को जन्मदिन की बधाई

राहुल गांधी उद्धव ठाकरे राजनीतिक अटकलों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष ने दी उद्धव ठाकरे को जन्मदिन की बधाई

नई दिल्ली: शिवसेना और भाजपा के बीच की दूरियां बढ़ती ही जा रही हैं। दोनों पार्टियों के बीच पिछले कुछ महीनों से तल्खी चल रही हैं। वहीं इसी बीच कांग्रेस शिवसेना से नजदीकियां बढ़ाने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को जन्मदिन पर बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर ठाकरे की खुशी और अच्छे स्वास्थ के लिए कामना की है।

राहुल गांधी उद्धव ठाकरे
राहुल गांधी औैर उद्धव ठाकरे

ट्वीट कर की कामना

कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्विटर पर लिखा कि श्री उद्धव ठाकरे जी को जन्मदिन पर शुभकामनाएं। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और खुशी की कामना करता हूं। शिवसेना और भाजपा के बीच बढ़ती तनातनी के बीच उनकी इस शुभकामनाओं के कई मायने निकल कर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Bjp अध्यक्ष के काफिले को काले झंड़े दिखाने जा रहे सपा नेता गिरफ्तार

राहुल के भाषण की थी तारीफ

वैसे तो कांग्रेस और शिवसेना को विचारधारा के मोर्चा पर एक दूसरे को धुर-विरोधी माना जाता रहा है लेकिन पिछले दिनों शिवसेना ने भी अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान दिये गये राहुल गांधी के भाषण की तारीफ की थी। ऐसे में माना जा रहा है कि भाजपा से ब्रेकअप करने के बाद पार्टी कांग्रेस से दोस्ती का हाथ बढ़ा सकती है।

लोकसभा चुनाव अलग-अलग लड़ेंगे

गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा और शिवसेना में टकराव शुरू हो गया है। दोनों दल विधानसभा चुनाव में अलग-अलग उतरे थे। मॉनसून सत्र के दौरान विपक्षी दलों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर भी शिवसेना ने सरकार का साथ नहीं दिया था तथा सदन की बहस में भी हिस्सा नहीं लिया था। हाल ही में दोनों पार्टियों ने घोषणा कर दी है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव अलग अलग लड़ेंगे।

Related posts

जम्मू कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, दो आतंकवादी हुए ढेर

Neetu Rajbhar

पीएम मोदी की किसानों से अपील, पराली जलाने से करें परहेज

lucknow bureua

पाक की झांकी में दिखाया गया भारतीय लाल किला और तिरंगा, मचा बवाल

Rani Naqvi