दुनिया

पाकिस्तान ने मोईन उल हक को भारत में अपना नया उच्चायुक्त नियुक्त किया

moin ul haque पाकिस्तान ने मोईन उल हक को भारत में अपना नया उच्चायुक्त नियुक्त किया

एजेंसी, इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने राजनयिक मोईन उल हक को सोमवार को भारत में अपना नया उच्चायुक्त नियुक्त किया। प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को भारत, चीन और जापान सहित करीब 2 दर्जन देशों में पाकिस्तान के नए उच्चायुक्तों/राजदूतों की नियुक्ति को मंजूरी दी। हक अभी फ्रांस में पाकिस्तान के राजदूत हैं।
पाकिस्तान के नए विदेश सचिव के रूप में सोहेल महमूद की नियुक्ति के बाद से ही भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त का पद रिक्त था। विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक विडियो मेसेज में कहा, ‘नई दिल्ली, भारत, बहुत महत्वपूर्ण है। सलाह-मशविरे के बाद मैंने फ्रांस में मौजूदा राजदूत मोईन उल हक को नियुक्त करने का फैसला लिया है।
उन्हें दिल्ली भेजा जाएगा, आशा है कि वह बेहतर करेंगे। कुरैशी ने कहा कि भारत में चुनावी प्रक्रिया खत्म होने वाली है और यह संभाव है कि चुनाव के बाद बातचीत/संबंधों का नया सिलसिला शुरू हो।

Related posts

मिस्र की अदालत ने मुर्सी की उम्र कैद की सजा को पलटा

bharatkhabar

पहली बार सऊदी अरब में महिलाओं को मिला ड्राइविंग लाइसेंस

rituraj

धर्मगुरु दलाई लामा को दोबारा देश का दौरा करने की अनुमति नहीं हैः मंगोलिया

Rahul srivastava