Breaking News featured देश राज्य

कांग्रेस पार्टी नवजोत सिद्धू को लेकर गंभीर, तो क्या ‘बैन’ हो जाएंगे सिद्धू

हरियाणा: अनिल विज ने सिद्धू पर लगाया आरोप,कहा- वह पाकिस्तानी एजेंट की तरह बर्ताव कर रहे

नई दिल्ली, संवाददाता। लोकसभा चुनाव परिणामों (Lok Sabha Elections 2019) के ऐलान के बाद पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Siddhu) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उनसे मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amrinder Singh) के साथ टकराव को लेकर जवाब तलब किया जा सकता है। दोनों नेताओं के बीच घमासान को लेकर पार्टी गंभीर है। पार्टी महासचिव और प्रदेश प्रभारी आशा कुमार जल्द प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ से रिपोर्ट तलब करेंगी।

प्रदेश प्रभारी ने कहा कि चुनाव नतीजे आने के बाद इस पूरे घमासान पर प्रदेश कांग्रेस से रिपोर्ट मांगेंगी। प्रदेश कांग्रेस से रिपोर्ट मिलने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से चर्चा करेंगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ गुरुदासपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इसलिए, वह चुनाव में व्यस्त हैं। ऐसे में चुनाव खत्म होने के बाद ही कोई रिपोर्ट मांगी जा सकती है।

टिकट न मिलने से उपजा विवाद: मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और सिद्धू की लड़ाई काफी पुरानी है। मौजूदा विवाद सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर को चंडीगढ़ से टिकट नहीं मिलने के बाद शुरू हुआ। नवजोत कौर का आरोप है कि कैप्टन की वजह से उन्हें लोकसभा चुनाव का टिकट नहीं मिला। आरोप पर सिद्धू ने कहा था कि उनकी पत्नी कभी झूठ नहीं बोलतीं।

इस बीच, रविवार को मतदान के बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मीडिया से कहा कि ‘सिद्धू उनकी जगह मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। सिद्धू असली कांग्रेसी नहीं हैं। वह कांग्रेसी होते तो अपनी शिकायतों के लिए चुनाव का वक्त नहीं चुनते।’

Related posts

वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र लाओ और शराब ले जाओ, जानिए क्या है मामला

Aditya Mishra

दिल्ली हाईकोर्ट का केंद्र से सवाल, राशन के लिए क्यों जरूरी है आधार कार्ड

Rahul srivastava

नाबालिग के साथ गैंगरेप के बाद हत्या मामले में लोगों का गुस्सा सांतवे आसमान पर

Pradeep sharma