खेल

मुकाबले से पहले पाक-भारत खिलाड़ियों में जंग, कोहली के बाद सरफराज का वार

8010d7bf f88d 4337 9690 38b895925d1e मुकाबले से पहले पाक-भारत खिलाड़ियों में जंग, कोहली के बाद सरफराज का वार

बर्मिंगम। 4 जून को भारत पाकिस्तान के बाच होने वाले आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला शुरू होने से पहले ही दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग का सिलसिला शुरू हो गया है। दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे पर जुबानी हमला कर रहे हैं। पहले विराट कोहली ने पाकिस्तान को निशाना बनाते हुए कहा कि वो पाकिस्तान से होने वाले मुकाबले को खासा तवज्जा नहीं दे रहे हैं और इस मुकाबले को भी वो आम खेल की तरह ही लेंगे। बता दें कि इन दोनों टीमों के बाच होने वाले मैच कोई आम मैच नहीं होते और ये बात क्रिकेट के फैन से लेकर क्रिकेट के खिलाड़ियों तक हर कोई जानता है। कोहली द्वारा की गई टिप्पणी पर पाकिस्तानी टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने इसका जवाब देते हुए कहा कि जिस तरह पाकिस्तान की टीम भारत को इस टूर्नामेंट में पहले भी हराते आई है, वैसी ही अब भी हराएगी।

8010d7bf f88d 4337 9690 38b895925d1e मुकाबले से पहले पाक-भारत खिलाड़ियों में जंग, कोहली के बाद सरफराज का वार

बता दें कि पाकिस्तानी कप्तान ने अपनी टीम पर भरोसा जताते हुए कहा कि इस बार भी उनकी टीम चैंपियंस ट्रॉफी में 4 जून को होने वाले मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ अपना शानदार रिकॉर्ड कायम रखेगी। आइसीसी विश्व कप और T20 को छोड़ दें तो पाकिस्तान का इस टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ रिकॉर्ड काफी अच्छा है। पाकिस्तान ने भारत से 2 मुकाबले जीते हैं और 1 में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है।

सरफराज अहमद ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारा चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ रिकॉर्ड काफी बेहतर है, हालांकि दूसरे टूर्नामेंट में ऐसा नहीं है। हम उनके खिलाफ इस रिकॉर्ड को कायम रखना चाहेंगे और यह रोमांचित करने वाला है।’ दोनों टीमों के खेल प्रेमियों के लिए यह मैच भले ही काफी विशेष हो, लेकिन सरफराज ने कहा कि उनकी टीम एक बार में सिर्फ एक ही मैच पर ध्यान लगाएगी।

पाकिस्तानी कप्तान का कहना है कि हमारे पास गवाने के लिए कुछ नहीं है। हमें सिर्फ अपना स्वभाविक खेल खेलना है। जिस तरह हाल ही में हमने वेस्टइंडीज में एक बहुत ही अच्छी सीरीज खेली है, जिसमें खिलाड़ियों ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। आगे सरफराज का कहना है कि हमे इस खेल में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। हम इस मैच को जीतना चाहते हैं और ये वक्त हमारे लिए काफी अच्छा है। सरफराज ने कहा कि हम इस मैच में उतरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सरफराज ने ये भी कहा कि उनकी टीम ने वेस्टइंडीज दौरे में जो गलतियां की थी हमने उन गलतियों को भी सुधार लिया है। वेस्टइंडीज सीरीज के बाद हमने अपनी फील्डिंग में काफी सुधार किया है। हमने सीरीज में एक या दो कैच छोड़े थे, लेकिन हमने अब इसमें काफी सुधार किया है जिससे हम काफी खुश हैं।

साथ ही सरफराज ने बांग्लादेश की भी प्रशंसा की जिसके खिलाफ उन्हें अभ्यास मैच भी खेलना है। छठी रैंकिंग की बांग्लादेशी टीम 2006 के बाद अपनी पहली चैंपियंस ट्रॉफी खेली है और रैंकिंग में अभी पाकिस्तान से ऊपर है। सरफराज ने स्वीकार किया कि पिछले 18 महीने में वह बांग्लादेश की टीम से काफी प्रभावित हुए हैं और उससे काफी कुछ सीखा है।

Related posts

सुपर लीग में होगी दिल्ली भिड़ंत कोलकाता से

Anuradha Singh

एशिया मिक्स्ड टीम बैडमिंटन चैंपियनशिप में खेलेंगी सिंधु और साइना

shipra saxena

IPL फेज 2 नहीं खेलने वाले विदेशी खिलाड़ियों पर कार्रवाई करेगा BCCI, सितंबर से UAE में होगा IPL2021

Shailendra Singh