Breaking News यूपी

ऑक्सीजन लंगर: लखनऊ के बाहर इन जिलों में भी शुरू की सेवा

new project 22 1620804722 ऑक्सीजन लंगर: लखनऊ के बाहर इन जिलों में भी शुरू की सेवा

लखनऊ। लोहा व्यापार मंडल, ऑक्सीजन फॉर फ्रेंड और गुरू गोविंद सिंह स्टडी सर्किल के सहयोग से चल रहे ऑक्सीजन लंगर की मदद अब दूसरे जिलों में भी शुरू कर दी गई है। इससे ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे मरीजों को मदद मिल रही है। ऑक्सीजन लंगर सेवा की मदद से सैकड़ों मरीजों की जान बचाई जा चुकी है।

गुरुद्वारा आलमबाग अध्यक्ष निर्मल सिंह ने बताया कि लखनऊ में सेवा के साथ ही आसपास के शहरों से आ रही माँग को देखते हुए गुरुद्वारा उन्नाव (+91 98386 82858) गुरुद्वारा रायबरेली (094153 35071) गुरुद्वारा महमूदाबाद सीतापुर (+91 95558 44989) में सेवा सेन्टर खोले गये हैं।

आज गुरुद्वारा  कुडियाला  घाट लखीमपुर (+917703004318) में भी 10 आक्सीजन सैलेंडर, आक्सीमीटर, स्टीमर, मास्क रेगुलेटर, भेज कर ज़रूरतमन्द लोगों के लिये आक्सीजन लंगर की सेवा आज से शुरू की जा रही है ।

राशन किट का भी हो रहा वितरण

निर्मल सिंह ने आगे बताया कि मंदीप बजाज, सुमित अग्रवाल, डाली पाहवा के सहयोग से बक्शी का तालाब के पास गाँव में 100 परिवारों को राशन किट वितरण करने के लिये आज अरदास के बाद गुरुद्वारा कुडियाला घाट लखीमपुर के लिये महापौर संयुक्ता भाटिया द्वारा रवाना की गयी ।

ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर भी दिए

संदीप सिंह आन्नद ने कहा कि अब आक्सीजन कन्सर्टेटर देने की सेवा भी गुरुद्वारा आलमबाग से शुरू की गयी है, मोनू बक्शी व दीपाली कक्कड़ के सहयोग से आज मनीष व श्रीमती शैल को होम आइसोलेशन वाले मरीज़ों के लिये 10 लीटर वाले कन्सर्टेटर भी दिये गये।

Related posts

ईश्वर की कृपा होने से पाप भी मिट जाते हैं: स्वामी मुक्तिनाथानंद

Aditya Mishra

अमेरिकी कांग्रेस ने जताई चिंता, उत्तर कोरिया देश की 90 फीसदी आबादी को उतार सकता है मौत के घाट

Breaking News

यूपी डीजीपी समेत 21 अफसर हो रहे रिटायर, इन अधिकारियों का खत्म कार्यकाल

Aditya Mishra