featured देश यूपी राज्य

केशव मौर्य के बयान पर ओवैसी ने किया पलटवार कहा, उन्हें बोलने का कोई अधिकार नहीं

05 80 केशव मौर्य के बयान पर ओवैसी ने किया पलटवार कहा, उन्हें बोलने का कोई अधिकार नहीं

लखनऊः यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा राम मंदिर को लेकर दिए गए बयान पर ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुसलमीन(एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है। ओवैसी ने कहा, जब अयोध्या मुद्दा सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। ऐसे में उनके पास इस मामले में बोलने का कोई अधिकार नहीं है। उनका ये बयान बुरा ही नहीं बेकार भी है।

05 80 केशव मौर्य के बयान पर ओवैसी ने किया पलटवार कहा, उन्हें बोलने का कोई अधिकार नहीं

मौलाना खालिद रशीद फिरंगी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की 

वहीं मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने भी केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर जैसे संवेदनशील मुद्दे पर बयान देना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि नेताओं को इस मामले में बयानबाजी से बचना चाहिए।

जानबूझकर ऐसे मुद्दों को हवा दिया जा रहा है

इस दौरान फिरंगी महली ने पूछा कि जब मामला सुप्रीम कोर्ट में है तो फिर नेता जानबूझकर ऐसे बयान क्यों देते हैं। फिरंगी महली ने कहा, “कई चुनाव इसी मुद्दे पर पार्टियों ने लड़े हैं। जानबूझकर ऐसे मुद्दों को हवा दिया जा रहा है। जनता भी यह चाहती है कि एक अच्छे माहौल में कोर्ट के फैसले से हल निकले।

केशव मौर्य ने दिया था यह बयान

गौरतलब है कि केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को कहा था कि राज्यसभा में बहुमत होता तो अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए विधेयक पास कराकर राम मंदिर का निर्माण प्रशस्त कर देते। फिलहाल बीजेपी के पास राज्यसभा में बहुमत नहीं है, इसलिए यह संभव नहीं है।

Related posts

बनारस में बोले भाजपा अध्यक्ष, किसानों के लिए मोदी ने किया सबसे ज्यादा काम

Pradeep Tiwari

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या केस में सुब्रहण्यम स्वामी ने किया चौंकाने वाला ट्वीट

Rani Naqvi

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को BCCI ने दी मान्यता, आगामी टूर्नामेंट कराएगा CAU

bharatkhabar