बिहार राज्य

विपक्ष पहले तय करे एजेंडा, उसके बाद करें एकता की बात: नीतीश कुमार

nitish 1 विपक्ष पहले तय करे एजेंडा, उसके बाद करें एकता की बात: नीतीश कुमार

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री एवं जदयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए मैं विपक्ष का न चेहरा हूं और न इसकी हमें लालसा है। विपक्ष को अपना वैकल्पिक एजेंडा तय करना चाहिये। वैकल्पिक एजेंडा के आधार पर एकता और गोलबंदी होनी चाहिये । तभी वह प्रभावी होगा। सिर्फ चेहरा प्रभावी नहीं होगा। बिहार में जनता से किये वायदे लागू करना हमारी प्राथमिकता है।

nitish 1 विपक्ष पहले तय करे एजेंडा, उसके बाद करें एकता की बात: नीतीश कुमार

बता दें कि सोमवार को यहां अपने लोक संवाद के साप्ताहिक कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे | उन्होंने कहा कि पहले भी वह कह चुके हैं कि विपक्ष को अपना एजेंडा तय कर लेना चाहिये। विपक्ष के मजबूती के लिए यह जरूरी है कि हम अपना एजेंडा तय करें और उसपर काम करें, साथ ही विपक्ष के दायित्वों का भी पालन करें। उन्होंने कहा कि वैकल्पिक एजेंडा सभी विपक्षी पार्टियों को मिलकर तय करना चाहिये। वैकल्पिक एजेंडा में यह तय होना चाहिए कि हम किस प्रकार देश को आगे ले जाना चाहते हैं । हर मुद्दों पर हमें अपनी बात रखनी चाहिये। कांग्रेस विपक्ष की बड़ी पार्टी है । उसे इस दिशा में पहल करनी चाहिए।

साथ ही जदयू अध्यक्ष ने कहा कि मेरा यह स्पष्ट मत है कि आज देश में वैकल्पिक नरेटिव की जरूरत है। सिर्फ एकता की बातें करने से काम नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि बिहार में 2015 के विधानसभा चुनाव के समय बना महागठबंधन सिर्फ विपक्षी एकता नहीं थी। हमारा एक एजेंडा था । महागठबंधन में स्पष्ट एकता के साथ-साथ भविष्य के लिये एजेंडा था जो कि एनडीए में नहीं था। महागठबंधन में शामिल दलों के प्रत्याशियों की एक सूची एक बार में जारी की गयी । वही राजग में शामिल दलों में एकता थी और उसके प्रत्याशियों की सूची अलग-अलग और देर तक जारी होती रहीं । महागठबंधन की जीत का मुख्य कारण एकता के साथ एजेंडा भी था। इसी तरह राष्ट्रीय स्तर पर भी सिर्फ गठबंधन बनाने से नहीं होगा अल्टरनेटिव एजेंडा के साथ लोगों के बीच जाना चाहिये।

Related posts

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया हनुवंतिया में जल महोत्सव का शुभारंभ

Rani Naqvi

सीएम रावत ने पं0 दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया

Rani Naqvi

पीएम मोदी को कहा ‘गब्बर सिंह’ तो, मायावती ने पार्टी से दिया निकाल

mohini kushwaha