featured देश

विपक्ष का वार: कैशलेस में मोदी सरकार हो गई बेसलेस

Rahul Gandhi at the joint press conference of Opposition parties on Demonetisation विपक्ष का वार: कैशलेस में मोदी सरकार हो गई बेसलेस

नई दिल्ली। नोटबंदी को लेकर आज विपक्षी दलों ने सरकार पर एकबार फिर से हमला बोला है। विपक्ष की कई पार्टियों ने मिलकर आज सरकार को आड़े हाथों लिया। इस बैठक में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, गुलामनबी आजाद सहित विपक्ष के कई बड़े नेता मौजूद रहे। ममता ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नोटबंदी के फैसले से देश 20 साल पीछे चला गया है।

rahul-gandhi-at-the-joint-press-conference-of-opposition-parties-on-demonetisation

             ममता ने क्या कहा-

  • लोकतंत्र में आपने देशवासियों से अच्छे दिनों का वादा किया था, अगर आप नहीं निभाएंगे तो आपको जनता निकाल देगी
  • ये इमरजेंसी नहीं सुपर इमरजेंसी है
  • संसद के भरोसे के बिना सरकार ने लिया है फैसला
  • अच्छे दिन की जगह देश में आ गया है बुरा दिन, मोदी जी दें इस्तीफा
  • विदेशों से अक तक कोई भी कालाधन देश में नहीं आया है
  • क्या प्रधानमंत्री 50 दिनों के पूरा होते ही इस्तीफा देंगे?
  • 30 तारीख आने वाली है, पर समस्या जा की तस बनी हुई है
  • ममता ने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा, तीन दिन बचे हैं, कौन सा जादू चलाएंगे मोदी जी?
  • कैशलेस में मोदी सरकार बेसलेस हो गई है

              राहुल ने क्या कहा-

  • इन चालीस दिनों में देश 20 साल पीछे चला गया हैः ममता बनर्जी
  • अच्छे दिन के नाम पर आपने देश के किसानों और गरीबों को लूट लिया
  • किसान के पास बीज और खाद खरीदने को पैसा नहीं
  • बेरोजगारी बढ़ी है, नोटबंदी जनता के खिलाफ फैसला
  • 30 तारीख आने वाली है पर स्थिति वैसी ही बनी हुई है
  • मोदी जी ने कहा कि यह फैसला आतंक को रोकेगा, पर आतंकियों के पास से मिले नए नोट

Related posts

फतेहपुर में घटने लगा यमुना नदी का जलस्‍तर, प्रशासन अब भी अलर्ट

Shailendra Singh

हिमाचल में सीएम वीरभद्र से भिडेंगे यूपी और हरियाणा के सीएम

Pradeep sharma

Aaj Ka Panchang: 29 जुलाई 2022 का पंचांग, जानिए आज की तिथि और राहुकाल

Nitin Gupta