featured उत्तराखंड

चारधाम यात्रा में देवस्थानम बोर्ड की साइड पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ने बढ़ाई यात्रियों की समस्या

Chardham Yatra चारधाम यात्रा में देवस्थानम बोर्ड की साइड पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ने बढ़ाई यात्रियों की समस्या

उत्तराखंड में उत्तरकाशी चारधाम यात्रा खुलने के बाद चारों धामों में श्रद्धालुओं की समिति संख्या और देवास्थानम बोर्ड के ई-पास ने यात्रियों की समस्याएं बढ़ा दी हैं। यमुनोत्री धाम के दर्शन के लिए आ रहे यात्रियों को पुलिस और प्रशासन की ओर से 150 यात्रियों को डामटा बेरियर पर ही रोक दिया।

चारधाम यात्रा

बता दें कि यमुनोत्री, गंगोत्री धाम के दर्शन करने आए यात्रियों को दिन 11:00 बजे से रात्रि तक डामटा बैरियर के पास रुकना पड़ा जिससे यात्री काफी परेशान है और चारधाम यात्रा नहीं कर पा रहे हैं सरकार द्वारा यात्रा के लिए जारी एसओपी में गंगोत्री में प्रतिदिन 600 सौ और यमुनोत्री धाम में 400 सौ यात्रियों के जाने की अनुमति है।

char dham yatra 1 चारधाम यात्रा में देवस्थानम बोर्ड की साइड पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ने बढ़ाई यात्रियों की समस्या

वहीं चार धाम यात्रा में परेशान यात्री सरकार और सिस्टम पर उठा रहे सवाल रोकने से गुस्साए यात्री देर शाम डामटा में चेकिंग चौकी के सामने हाईवे पर ही बैठकर रहे. हालांकि इसके बाद पुलिस ने श्रद्धालुओं का बड़कोट तक आने की इजाजत दे दी है. वहीं, पुलिस के मुताबिक रविवार देर शाम तक करीब 600 से ज्यादा यात्री जानकीचट्टी से बड़कोट तक दर्शन के लिए वेटिंग में हैं

Related posts

पदभार संभालने से पहले बाइडन की अमेरिकियों से अपील, दी ये सलाह

Hemant Jaiman

शादी के दिनों में भी काम में जुटे रणवीर सिंह, फिल्म सिंबा की शुटिंग में है व्यस्त

Rani Naqvi

कर्नाटक चुनाव मामला: कांग्रेस का बड़ा बयान, येदियुरप्पा के बेटे पर अपने दो विधायकों को बंधक बनाने लगाया आरोप

rituraj