featured दुनिया हेल्थ

अमेरिका में बढ़ा ओमीक्रोन का प्रकोप, 1 हफ्ते के भीतर 3% से 73% हुई संक्रमण की दर

corona third wave अमेरिका में बढ़ा ओमीक्रोन का प्रकोप, 1 हफ्ते के भीतर 3% से 73% हुई संक्रमण की दर

अमेरिका में कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से पहली मौत का मामला दर्ज किया गया है। हालांकि इसकी अभी तक यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन की ओर से इसकी कोई अधिकारी जानकारी नहीं दी गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक की उम्र करीब 50 से 60 वर्ष के बीच थी और उसे कोरोना वैक्सीन नहीं लगी थी। अमेरिका में 1 हफ्ते के भीतर ही कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन का संक्रमण काफी तेजी से फैला है।

वही ताजा अनुमान के मुताबिक अमेरिका में ओमीक्रोन का प्रकोप चरम पर पहुंचता जा रहा है। अमेरिका में जीनोम सिक्वेंसिंग से जाँच के लिए भेजे गए कुल नमूनों में से 73% ओमिक्रॉन संक्रमित पाए गए हैं। चिंताजनक बात यह है कि पिछले सप्ताह यह आंकड़ा केवल 3% था।  के मामले हैं। 

वही यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन हर सप्ताह एक नया मॉडल अपडेट करता है जानकारी के मुताबिक अब कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन पूरे अमेरिका में फैल चुका है। हालांकि बीते सप्ताह तक अमेरिका में सबसे अधिक मामले डेल्टा वेरिएंट के थे। लेकिन अब यह आंकड़ा महज 27% रह गया है। 

सीडीसी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी में कोरोनावायरस के 92% मामले ओमीक्रोन के सामने आए हैं। वही वॉशिंगटन में यह आंकड़ा 96% हो गया है।

Related posts

गिरधारी एनकाउंटर: पुलिसकर्मियों को हाईकोर्ट से राहत, केस दर्ज करने पर लगी रोक

Shailendra Singh

‘खतरों के खिलाड़ी’ में नजर आएंगी श्वेता तिवारी, रोहित के साथ शेयर की फोटो

Shailendra Singh

रूरल ग्रोथ सेंटर बनेंगे ग्रामीण विकास के केंद्र: मुख्यमंत्री

Rani Naqvi