featured दुनिया हेल्थ

World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामलों की संख्या 27.54 करोड़ के पार

covid World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामलों की संख्या 27.54 करोड़ के पार

World Corona Update || दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की संख्या 27.54 करोड़ से अधिक हो चुकी है। साथ ही इस महामारी से जान गवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 53.6 लाख से अधिक हो चुकी है। वहीं दुनियाभर में 8.72 अरब लोगों का टीकाकरण हो चुका है। यह नवीनतम आंकड़े आज सुबह यानी मंगलवार, 21 दिसंबर 2021 को जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा साझा किए गए है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी भी अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोरोना मामलों और मौतों की संख्या में सबसे आगे हैं। यहां अभी तक कुल 51,097,528 मामले सामने आ चुके हैं वही 807,945 लोगों की कोरोना की वज़ह से मौत हो चुकी है। 

ये भी पढ़े: PM Modi in Prayagraj: लाखों महिलाओं को सौगात देने पीएम मोदी आज पहुंचेंगे प्रयागराज

वही कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत दूसरे स्थान पर है यहां अभी तक कुल 34,746,838 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। वही 477,554 लोगों की जान जा चुकी है। 

इसके बाद ब्राजील में कोरोनावायरस के कुल मामले 22,215,856 है जबकि यहां पर मौत का आंकड़ा 617,873 तक पहुंच गया है। 

इन देशों में 1लाख से अधिक हो चुकी है मौत

वैश्विक स्तर पर कोरोना की वजह से एक लाख से अधिक हुई मौतों की बात करें तो उनमें ब्राजील में 617,873, भारत में 477,554, मैक्सिको में 297,863, पेरू में 202,225, रूस में 292,331, इंडोनेशिया में 144,013, यूके में 147,722, इटली में 135,778, कोलंबिया में 129,487, ईरान में 131,124, फ्रांस में 122,702 और अर्जेंटीना में 116,930 सबसे अधिक प्रभावित है।

Related posts

महाशिवरात्रि: उज्जैन में 21 लाख दीए जला वल्र्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयार

Rahul

विनायक दामोदर सावरकर एक कुशल व्यक्ति थे: अभिषेक मनु सिंघवी

Trinath Mishra

आलिया भट्ट रणबीर कपूर के लिए ‘राजी’, पापा महेश भट्ट से हुई मुलाकात

mohini kushwaha