उत्तराखंड

ओम नमः शिवाय के जयकारें से गूंज उठी देवभूमि

shivratri ओम नमः शिवाय के जयकारें से गूंज उठी देवभूमि

देहरादून। देवभूमि उत्तराखण्ड में महाशिवरात्रि पर शिवालयों में जलाभिषेक के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है। बम-बम भोले के जयकारे से सूबे का वातावरण भक्तिमय हो गया है। सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हैं।

shivratri ओम नमः शिवाय के जयकारें से गूंज उठी देवभूमि

श्रद्धालु भगवान आशुतोष को बेलपत्र, फल-फूल अर्पित कर घर परिवार में सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं। देहरादून में स्थित टपकेश्वर महादेव मंदिर, ऋषिकेश के प्रसिद्ध नीलकांठ मंदिर सहित राज्य के सभी शिवालयों में भोले भक्तों की भीड़ जुटी हुई है। सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस कर्मी तैनात हैं।

देवभूमि उत्तराखण्ड के शिवालय दो दिन पूर्व ही सजने लगे थे। धर्मनगरी हरिद्वार महाशिवरात्रि पर आशुतोष की ससुराल कनखल स्थित दक्षेश्वर महादेव मंदिर, तिलभांडेश्वर मंदिर, दरिद्रभंज, दुखभंजन, हरिहर आश्रम स्थित पारे का शिवलिंग, बिल्केश्वर मंदिर, उत्तरी हरिद्वार स्थित अर्द्ध नारीश्वर महादेव मंदिर समेत धर्मनगरी के दर्जनों मठ-मंदिरों में सुबह से ही गंगा जल चढ़ाने का क्रम प्रारंभ हो गया है। दिन चढ़ने के साथ ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ेगी। शिवालयों में जलाभिषेक शाम तक जारी रहेगा।

Related posts

सीएम ने दी महिला दिवस की बधाई, महिलाओं की मजबूती से बनेगा मजबूत समाज

Vijay Shrer

क्यों बयान से पलटी हरक सिंह पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला

bharatkhabar

उत्तराखंडः जिला चिकित्सालय में वरिष्ठ फिजीशियन की नियुक्ति पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया

mahesh yadav