Breaking News featured देश

धोखाधड़ी के आरोप में रिंगिंग बेल्स कंपनी के डिरेक्टर गिरफ्तार

mohit goyal धोखाधड़ी के आरोप में रिंगिंग बेल्स कंपनी के डिरेक्टर गिरफ्तार

नई दिल्ली। 251 रुपये की कीमत में लोगों को फ्रीडम नाम का स्मार्टफोन देने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स के प्रबंधक निदेशक मोहित गोयल को धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गाजियाबाद की कंपनी इंटरप्राइजेज ने बुधवार को मोहित की कंपनी के खिलाफ 16 लाख की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई थी जिसके बाद पुलिस ने मोहित को हिरासत में ले लिया।

mohit goyal धोखाधड़ी के आरोप में रिंगिंग बेल्स कंपनी के डिरेक्टर गिरफ्तार

इस पूरे मामले पर डिप्टी एसपी मनीष मिश्रा का कहना है कि केस की जांच के लिए मोहित गोयल को पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एफआईआर में कंपनी पर आरोप लगाया गया है कि हमने कई मौकों पर आरडीजीएस के जरिए रिंगिंग बेल्स को 30 लाख रुपये दिए थे लेकिन कंपनी की ओर से सिर्फ 13 लाख का ही माल दिया गया जो कि कैश और सामान मिलाकर कुल 14 लाख का होता है लेकिन जब हम ने बकाया 16 लाख रुपये मांगे तो जान से मारने की धमकियां मिल रही है।

बता दें रिंगिंग बेल्स नाम की कंपनी साल 2016 में तब सुर्खियों में आई थी जब कंपनी ने सिर्फ 251 रुपये में मोबाइल देने का ऐलान किया था। हालांकि कंपनी ने 7 करोड़ फ्रीडम मोबाइल बुक होने का दावा भी किया है लेकिन अभी तक फोन की डिलीवरी सिर्फ 70 हजार की हुई है और बाद में कंपनी की वेबसाइट पर बुकिंग अब बंद हो चुकी है।

Related posts

शताब्दी जैसी रेलगाड़ियों में लागू होगी एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव वर्ग में छूट किराया योजना

Trinath Mishra

लातेहार: पुलिस मुठभेड़ में 5 नक्सली ढेर

Rani Naqvi

बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक जारी, उपराष्ट्रपति के नाम को लेकर हो रहा मंथन

Rani Naqvi