दुनिया

आर्कटिक, अटलांटिक में तेल, गैस अन्वेषण पर ओबामा ने लगाई रोक

obama आर्कटिक, अटलांटिक में तेल, गैस अन्वेषण पर ओबामा ने लगाई रोक

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मंगलवार को आर्कटिक और अटलांटिक महासागर के अधिकांश क्षेत्रों में भविष्य में तेल, गैस उत्खनन व अन्वेषण किए जाने पर प्रतबिंध लगा दिया।अगले महीने राष्ट्रपति पद से सेवानिवृत्त होने जा रहे ओबामा के इस कदम को पर्यावरण की सुरक्षा करने संबंधी विरासत को बढ़ावा देने के तौर पर देखा जा रहा है।

obama

व्हाइट हाउस के मुताबिक, राष्ट्रपति ने ‘आउटर कांटिनेन्टल शेल्फ लैंड्स एक्ट’ के तहत मिलने वाले अधिकारों का इस्तेमाल किया है जो राष्ट्रपति को तेल और गैस के अन्वेषण के लिए पट्टे पर दिए गए क्षेत्रों में अन्वेषण रद्द करने की अनुमति देता है।

ओबामा ने पूरे अमेरिका के चुकची सागर और आर्कटिक महासागर के अंतर्गत आने वाले विशाल अमेरिकी ब्यूफोर्ट सागर और अटलांटिक महासागर की 31 घाटियों की उत्खनन व अन्वेषण से रक्षा की है।ओबामा का मानना है कि बड़े पैमाने पर ऐसे क्षेत्रों में तेल और गैस के पूरी तरह से उत्पादन के लिए बुनियादी ढांचे को विकसित होने में दशकों लग जाएंगे।

Related posts

सर्जिकल स्ट्राइक का रुस ने किया समर्थन, कहा हर देश को रक्षा करने का हक

shipra saxena

‘दफा हो जाओ’ कहकर US में 2 भारतीयों को मारी गोली, एक की मौत

shipra saxena

Queen Elizabeth II: 96 वर्ष की उम्र में ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन

Rahul