Breaking News featured देश राज्य

राहुल गांधी नहीं ‘राहुल जिन्ना’ है अधिक उपयुक्त नाम: भाजपा नेता

GVL narsimharao bjp राहुल गांधी नहीं 'राहुल जिन्ना' है अधिक उपयुक्त नाम: भाजपा नेता

नई दिल्ली। भाजपा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नेता के लिए अधिक उपयुक्त नाम ‘राहुल जिन्ना’ है क्योंकि उनकी मुस्लिम तुष्टिकरण राजनीति उन्हें पाकिस्तान के संस्थापक की विरासत जैसी दिखती है।

आपको बता दें कि कांग्रेस द्वारा आयोजित भारत बचाओ रैली में राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर “भारत में बलात्कार” के लिए माफी की भाजपा की मांग को खारिज कर दिया था, उन्होंने कहा,”मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है। मेरा नाम राहुल गांधी है। मैं सच्चाई के लिए माफ़ी नहीं मांगूंगा। मर जाऊंगा लेकिन माफ़ी नहीं माँगूंगा।”

गांधी पर निशाना साधते हुए, भाजपा के प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा, “राहुल गांधी के लिए अधिक उपयुक्त नाम राहुल जिन्नाह है। आपकी मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति और मानसिकता आपको सावरकर नहीं बल्कि मोहम्मद अली जिन्ना का एक योग्य विरासत बनाती है।”

पार्टी के एक अन्य प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी कभी भी ‘राहुल सावरकर’ नहीं हो सकते क्योंकि सावरकर “देशभक्ति, बहादुरी और बलिदान” के लिए खड़े थे, जबकि कांग्रेस नेता कोई है जो पाकिस्तान, नागरिकता बिल, अनुच्छेद 370 और सर्जिकल स्ट्राइक जैसे मुद्दों पर बोलते हैं।

भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने व्यंग्यात्मक तरीके से ट्वीट किया कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सही थे कि वह कभी राहुल सावरकर नहीं हो सकते। उन्होंने कहा, एक बार के लिए राहुल गांधी सही हैं। वह कभी भी ‘राहुल सावरकर’ नहीं हो सकते। वीर सावरकर एक राष्ट्रीय आइकन हैं, जिनका भारत की राजनीति पर सभ्यता संबंधी प्रभाव रहा है और आने वाली पीढ़ियों के लिए श्रद्धा बनी रहेगी।

Related posts

Share Market Today: शेयर बाजार की सपाट शुरूआत, सेंसेक्स में गिरावट, निफ्टी में तेजी

Rahul

भारत और चीन के बीच होगी कॉर्प कमांडर स्तर बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Rani Naqvi

नेपाल के पीएम की बच जाएगी कुर्सी..

Rozy Ali