वाशिंगठन। महाद्वीपों पर उत्तर कोरिया का खतरा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। एक बार फिर उत्तर कोरिया ने महाद्वीपों के अंदर बैलिस्टिक मिसाइल दागी है। जिसकी पहुंच सभी अमेरिकी शहरों तक होगी। उत्तर कोरिया की ओर से इस तरह का ये दूसरा परीक्षण है जब उत्तर कोरिया ने महाद्वीप के अंदर मिसाइल दागी है। वहीं अमेरिका का कहना है कि उत्तर कोरिया का ये 12वां मिसाइल परीक्षण है। मिसाइल ने एक हजार किमी की दूरी तय की जिसके बाद वो जापान के समुंद्र में जाकर गिरी।

बता दें कि अमेरिका के रक्षा विभाग का कहना है कि परीक्षण सुबह 10.41 बजे (न्यूयार्क समय के अनुसार) किया गया। अमेरिका का कहना है कि उत्तर कोरिया पूरे विश्व के लिए खतरा बन गया है। चीन सिर्फ उत्तर कोरिया के लिए ही नहीं बल्कि अमेरिका के लिए भी खतरा है। इसका संज्ञान लिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि अमेरिकी संसद ने हाल ही में रूस, इरान के साथ उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध लगाए थे। माना जा रहा है कि उसके जवाब में प्योंगयांग ने यह परीक्षण किया।
वहीं दक्षिण कोरियाई मीडिया का कहना है कि इस मिसाइल की मारक क्षमता इतनी है कि अमेरिका को भी निशाना बनाया जा सकता है। यॉन्हप ने विशेषज्ञों के हवाले से बताया है कि उत्तर कोरिया के मिसाइलों की जद में अमेरिका के लॉस ऐंजिलिस समेत कई दूसरे शहर भी आ सकते हैं। इससे पहले भी उत्तर कोरिया ने 4 जुलाई को पहले अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था।