featured दुनिया

उत्तर कोरिया ने फिर किया बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण, अमेरिका भी निशाने पर

north korea, test, icbm, us citie, range, Ballistic missile

वाशिंगठन। महाद्वीपों पर उत्तर कोरिया का खतरा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। एक बार फिर उत्तर कोरिया ने महाद्वीपों के अंदर बैलिस्टिक मिसाइल दागी है। जिसकी पहुंच सभी अमेरिकी शहरों तक होगी। उत्तर कोरिया की ओर से इस तरह का ये दूसरा परीक्षण है जब उत्तर कोरिया ने महाद्वीप के अंदर मिसाइल दागी है। वहीं अमेरिका का कहना है कि उत्तर कोरिया का ये 12वां मिसाइल परीक्षण है। मिसाइल ने एक हजार किमी की दूरी तय की जिसके बाद वो जापान के समुंद्र में जाकर गिरी।

 north korea, test, icbm, us citie, range, Ballistic missile
Ballistic missile

बता दें कि अमेरिका के रक्षा विभाग का कहना है कि परीक्षण सुबह 10.41 बजे (न्यूयार्क समय के अनुसार) किया गया। अमेरिका का कहना है कि उत्तर कोरिया पूरे विश्व के लिए खतरा बन गया है। चीन सिर्फ उत्तर कोरिया के लिए ही नहीं बल्कि अमेरिका के लिए भी खतरा है। इसका संज्ञान लिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि अमेरिकी संसद ने हाल ही में रूस, इरान के साथ उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध लगाए थे। माना जा रहा है कि उसके जवाब में प्योंगयांग ने यह परीक्षण किया।

वहीं दक्षिण कोरियाई मीडिया का कहना है कि इस मिसाइल की मारक क्षमता इतनी है कि अमेरिका को भी निशाना बनाया जा सकता है। यॉन्हप ने विशेषज्ञों के हवाले से बताया है कि उत्तर कोरिया के मिसाइलों की जद में अमेरिका के लॉस ऐंजिलिस समेत कई दूसरे शहर भी आ सकते हैं। इससे पहले भी उत्तर कोरिया ने 4 जुलाई को पहले अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था।

Related posts

बीते 24 घंटे में प्रदेश भर में कोरोना से 249 की मौत, 33574 नए मरीज

sushil kumar

वाजिद खान की किडनी की बीमारी के चलते मौत, 42 साल की उम्र में निधन

Rani Naqvi

शुजात बुखारी की हत्या को लेकर जम्मू कश्मीर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

Rani Naqvi