बिज़नेस

फिनलैंड की कंपनी ने लॉन्च किया नोकिया 8, जाने क्या है खास

nokia 8, launch, hmd global, ttec, Finland, event, india

नई दिल्ली। फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया 8 लॉन्च किया है। नोकिया 8 को लंदन में लॉन्च किया गया है। भरत के समय के अनुसार ये कार्यक्रम रात के 12 बजे शुरू किया जाएगा। इस इवेंट को स्ट्रीम किया जाएगा ताकि आप घर बैठे भी इस इवेंट को देख सकते हैं। हालांकि कंपनी ने लाइव स्ट्रीम की वेबसाइॉट के लिंक को शेयर नहीं किया है। नोकिया 8 के लॉन्च होने से पहले कई लिंक सामने आए जिनमें फोन के स्पेसिफिकेशन्स से लेकर डिजाइन तक शामिल है। इस फोन में खास बात ये है कि इस स्मार्टफोन के लिए नोकिया ने Carl Zeiss के साथ पार्टनर्शिप की है।

nokia 8, launch, hmd global, ttec, Finland, event, india
nokia 8 launch

बता दें कि इस वक्त नोकिया की खासियत carl zeiss लेंस होता था और इससे बेहतर कैमरे वाला फोन कोई और नहीं माना जाता था। इसी को लेकर सवाल है कि क्या नोकिया 8 दूसरे डिवाइज को टक्कर दे पाएगा। कुछ रिपोर्ट में कहा गया है कि नोकिया 8 नहीं नोकिया 9 में ये Carl Zeiss लेंस की सुविधा दी जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक Nokia 8 में 5.7 इंच की 2K डिस्प्ले दी जा सकती है। इसके अलावा इसमें क्वॉल्कॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर होगा। साथ ही इसमें 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। इसकी संभावित कीमत 44 हजार रुपये है।

Related posts

शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख

Anuradha Singh

जीएसटी से सरकार ने 2017-18 के दौरान 7.41 लाख करोड़ रुपए जुटाए हैं

Rani Naqvi

जानिए 2016 की व्यापार जगत की हलचल

shipra saxena