Breaking News featured देश

पीएम के देश में सभी चुनाव एक साथ करवाने के कथन से सहमत: नीतीश

02THPRIYANITISH पीएम के देश में सभी चुनाव एक साथ करवाने के कथन से सहमत: नीतीश

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ कराने के कथन को बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने सही ठहराया है। उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी के इस कथन से सहमत हूं। सीएम ने कहा कि अगर एक साथ चुनाव होते हैं तो खर्चा कम होगा और निर्वाचित सरकार को काम करने के लिए ज्यादा समय मिलेगा। हालांकि इस फैसले को लागू करने के लिए सभी राजनीतिक दलों की सहमति की जरूरत है। 02THPRIYANITISH पीएम के देश में सभी चुनाव एक साथ करवाने के कथन से सहमत: नीतीश

 

गौरतलब है कि मंगलवार को सदनों के दोनों सदनों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी एक साथ चुनाव कराने को लेकर सहमति जताई थी। उन्होंने कहा था कि इसको लेकर संवाद बढ़ाया जाना चाहिए और राजनीतिक दलों के बीच में सहमति बननी चाहिए। राष्ट्रपति ने कहा था कि देश में सुशासन के प्रति सजग लोगों में देश के किसी न किसी हिस्से में लगातार हो रहे चुनाव से अर्थव्यवस्था और विकास पर पड़ने वाले विपरीत प्रभाव को लेकर चिंता में है।

राष्ट्रपति ने कहा था कि एक साथ चुनाव करनाने से मानव संसाधन पर पड़ रहा बोझ कम हो जाएगा और आचार सहिंता बार-बार लागू न होने से देश के विकास की रफ्तार बाधित नहीं होगी। बजट सत्र के प्रथम दिन अपने अभिभाषण में राष्ट्रपति ने सभी दलों का आह्वान किया कि राष्ट्र निर्माण एक अनवरत प्रक्रिया है, जिसमें देश के हर व्यक्ति की अपनी-अपनी भूमिका है।

Related posts

UP GIS 23: अमेरिकन कंपनियां यूपी में नौ सेक्टर में करेंगी निवेश

Nitin Gupta

उत्तर प्रदेश में काम कर रहा नया कोविड प्रबंधन का तरीका, लगातार कम हो रहे मामले

Aditya Mishra

Share Market Today: शेयर बाजार में जोरदार गिरावट, सेंसेक्स 457 अंक टूटा, निफ्टी 130 अंक लुढ़का

Rahul