featured देश

एनआईए ने PFI पर कसा शिकंजा, आठ राज्यों के 25 ठिकानों पर की गई छापेमारी

NIA

एनआईए का पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर शिकंजा कसता जा रहा है। जांच एजेंसियों की ओर से पीएफआई के ठिकानों पर देश भर में छापेमारी की गई है।

ये भी पढ़ें :-

शरदीय नवरात्रि में देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं का लगा तांता, पुजारी ने कहा- महादेवी की पूजा का विशेष महत्व

जानकारी के मुताबिक एनआईए ने छापेमारी के दौरान देश के दो राज्यों से 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारों के मुताबिक पीएफआई के खिलाफ आठ राज्यों के 25 ठिकानों में छापेमारी की गई है। एनआईए ने इससे पहले हाल में पीएफआई के खिलाफ देशव्यापी छापे मारकर कार्रवाई की थी।

100 से ज्यादा ठिकानों पर हुई थी रेड
कर्नाटक पुलिस ने कार्रवाई के तहत आज सुबह जिले के पीएफआई अध्यक्ष समेत एसडीपीआई सचिव को गिरफ्तार किया। इसी के साथ पीएफआई के जिला अध्यक्ष अब्दुल करीम और एसडीबीआई सचिव शेख मसकसूद को भी गिरफ्तार किया गया है। बता दें, एनआईए समेत अन्य एजेंसियों की रडार पर पीएफआई बनी हुई है। पिछले दिनों पीएफआई के 100 से ज्यादा ठिकानों पर रेड पर की थी।

Related posts

नकदी के संकट की खबरों को RBI ने ठहराया गलत कहा, देश में नहीं है नकदी की संकट

mahesh yadav

#UPGoesGlobal: ट्विटर पर 55 करोड़ यूजर्स तक पहुंचा #UPGoesGlobal

Rahul

साल का पहला चंद्र ग्रहण: 176 साल बाद बन रहा है पुष्य नक्षत्र का विशेष संयोग

Breaking News