featured दुनिया देश

NIA की बड़ी कार्रवाई, 7 अलगाववादी नेता गिरफ्तार

nia, people arrests, separatist leader, nia case, terror funding, terror

सोमवार को एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने आतंकवादियों को मिल रही फंडिंग के आरोप में सात हुर्रियत नेताओं को गिरफ्तार किया है। एनआईए ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नईम खान, बिट्टी कराटे, पीर सैफुल्ला, अल्ताफ फंटूस, अयाज अकबर, मेहराजुद्दीन, शहील उल इस्लाम को गिरफ्तार किया है । फिलहाल एनआईए अपनी कार्रवाई में लगी हुई है।

nia, people arrests, separatist leader, nia case, terror funding, terror
nia

कश्मीर में उपद्रव मचान के लिए पाकिस्तान समेत कई स्त्रोतों से की जा रही फंडिंग की जांच एनआईए कर रही है। एनआईए की टीम गिरफ्तार हुए आरोपियों को दिल्ली लाने की तैयारी कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हुर्रियत प्रमुख सैय्यद अली शाह गिलानी के भी एनआईए पूछताछ कर सकती है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि एनआईए को इस बात की जानकारी मिली है कि अलगाववादियों को पाकिस्तान तथा अन्य देशों के जरिए घाटी में हिंसा फैलाने के लिए कई करोड़ों रुपए मुहैया कराए जा रहे हैं।

एनआईए ने इससे पहले पाकिस्तान से कश्मीर में हिंसा फैलाने के लिए हवाला के जरिए फंडिंग मनी लॉन्ड्रिंग तथा आतंकी संगठनों से जुड़े होने के शक पर अलगाववादी नेताओं के आवास पर छापेमारी की थी। एनआईए ने इस छापेमारी के दौरान श्रीनगर के साथ कई जगहों पर छापेमारी की थी। एनआईए की छापेमारी में कई जरूरी दस्तावेज तथा कई सारी जरूरी चीजें जब्त की गई थी।

Related posts

हमारे सारे फैसले अमान्य, दिल्ली अराजकता की ओर: केजरीवाल

bharatkhabar

राहुल को ‘पप्पू’ कहे जाने पर भड़के दिग्विजय सिंह

bharatkhabar

19 तारीख को जेडीयू करेगी एनडीए में शामिल होने की घोषणा

piyush shukla