देश राज्य

भारत के ओसामा बिन लादेन के पिता का आया बयान, जाने क्या कहा

abdul subhan qureshi

नई दिल्ली। भारत में ओसामा बिन लादेन के नाम से मशहूर अब्दुल सुभान कुरैशी की गिरफ्तारी के बाद उसके पिता का बयान आया है। उन्होंने सुभान के आतंकी होने की खबर को सिरे से नाकार दिया है। उन्होंने एएनआइ से बातचीत में कहा कि अब्दुल सुभान कुरैशी कभी भी किसी आतंकी वारदात में शामिल नहीं रहा है। बता दें कि गुजरात में 2008 में हुए सीरियल धमाकों के मुख्य साजिशकर्ता अब्दुल सुभान कुरैशी को गणतंत्र दिवस से छह दिन पहले एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था।

abdul subhan qureshi
abdul subhan qureshi

बता दें कि पुलिस ने सोमवार को बताया था कि भारत का ओसामा बिन लादेन के नाम से कुख्यात कुरैशी की गिरफ्तारी पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर से शनिवार को हुई। उसे 14 दिन के लिए पुलिस हिरासत में लिया गया है। अहमदाबाद में 26 जुलाई, 2008 को हुए 20 विस्फोटों में 56 लोग मारे गए थे और 200 घायल हुए थे। इनकी जिम्मेदारी इंडियन मुजाहिदीन (आइएम) ने ली थी। कुरैशी आइएम का सह-संस्थापक तथा स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) से जुड़ा रहा है। उस पर चार लाख का इनाम था। गुजरात सहित पांच राज्यों में हुए धमाकों का मास्टरमाइंड कुरैशी, लंबे समय से विदेश में रह रहा था।

वहीं स्पेशल सेल के पुलिस उपायुक्त पीएस कुशवाहा के मुताबिक सिमी को फिर से खड़ा करने के इरादे से कुरैशी भारत लौटा था। सूचना थी कि 20 जनवरी को एक सहयोगी से मिलने गाजीपुर आएगा। इसके बाद एसीपी गोविंद शर्मा की टीम ने गाजीपुर स्थित पेपर मार्केट के समीप सेंट्रो कार से जा रहे कुरैशी को मुठभेड़ के बाद धर दबोचा। इस्लाम और जिहाद के नाम पर बेरोजगार युवकों को भड़काकर उन्हें आतंकी बनाने में कुरैशी को महारत हासिल है। अपने भाषण से वह समुदाय विशेष के युवकों को जल्द आकर्षित कर लेता था। अंग्रेजी माध्यम के अच्छे स्कूल से पढ़े कुरैशी ने कई कंपनियों में बतौर आइटी इंजीनियर काम भी किया।

साथ ही 2007-08 में सिमी के चार ट्रेनिंग कैंप मप्र में बनाए थे। फर्जी दस्तावेजों के सहारे नेपाल में छिपा हुआ था। आइएम व सिमी के लिए ‘आतंकी फंडिंग’ को दो साल सऊदी में रहा। 21 अगस्त, 2001 को सिमी के संस्थापकों में से एक सफदर नागौरी के साथ एक कॉन्फ्रेंस में शामिल हुआ था। 2005 के बाद अंडरग्राउंड हो गया था। उसकी मां ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लौटने की गुहार लगाई थी।

Related posts

यूपी के बागपत में धरने पर बैठे गन्ना किसान की मौत

Rani Naqvi

संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत

Pradeep sharma

एशिया कप: आज बांग्लादेश से भिड़ेगा भारत, हार्दिक पांड्या टूर्नामेंट से बाहर

mahesh yadav