Breaking News featured देश

नेतन्याहू भारतीय दौराः कल गर्मजोशी से हुआ स्वागत, आज इन समझौतों पर हो सकती है वार्ता

modi 1 नेतन्याहू भारतीय दौराः कल गर्मजोशी से हुआ स्वागत, आज इन समझौतों पर हो सकती है वार्ता

नई दिल्ली। 6 दिवसीय दौरे पर भारत आए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का कल पीएम मोदी ने गले लगाकर स्वागत किया।पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर सभी प्रोटोकॉल तोड़ते हुए पीएम नेतन्याहू को गले लगा लिया और गर्मजोशी से स्वागत किया।आज दोनों नेताओं के बीच कई विशेष मुद्दों पर बात-चीत होगी।बता दें की 6 महीने पहले ही पीएम मोदी ने इजरायल का दौरा किया था।

 

modi 1 नेतन्याहू भारतीय दौराः कल गर्मजोशी से हुआ स्वागत, आज इन समझौतों पर हो सकती है वार्ता

नेतन्याहू ने भारत आने से पहले ही कहा थी कि हम इजरायल और महत्वपूर्ण विश्व शक्ति यानी भारत के साथ संबंधों को मजबूत कर रहें हैं। यह हमें सुरक्षा, अर्थव्यवस्था, व्यापार, पर्यटन व कई दूसरे पहलुओं में मदद करता है।ये इजरायल के लिए बहुत बड़ा आशीर्वाद है।2003 में एरियल शेरॉन के आने के बाद किसी इजरायल पीएम का ये पहला भारतीय दौरा है।

भारत और इजरायल के बीच कई महत्वपूर्ण समझौते हो सकते हैं।भारत और इजरायल के बीच पहली बार तेल और गैस क्षेत्र में निवेश हो सकता है।दोनों देशों के बीच उड्डयन क्षेत्र को लेकर भी समझौता हो सकता है, जिससे भारत-इजरायल के बीच और करीबी रिश्ते बनेंगे।अंतरिक्ष शोध और औद्योगिक रिसर्च में को लेकर भी भारत और इजरायल के बीच दो नए समझौते होंगे।इजरायल में फिल्मों की शूटिंग को प्रोत्साहन देने को लेकर भी समझौता करेगा।

गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र में यरूशलम मुद्दे पर भारत ने इजरायल के खिलाफ मतदान किया था।पीएम नेतन्याहू ने कहा कि निराशा तो हुई, लेकिन इससे दोनों देशों के संबंधो पर फर्क नहीं पड़ेगा।उन्होंने कहा कि ये यात्रा इस बात का प्रमाण है कि हमारे रिश्ते कई मोर्चों पर आगे बढ़ रहें हैं।

पीएम नेतन्याहू ने ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी की मैं एक महान नेता के तौर पर इज्जत करता हूं।हमारी साझेदारी कमाल कर सकती है।उन्होंने आतंकवाद के मुद्दे पर कहा कि हम दोनों देशों की सुरक्षा करना चाहते हैं।हम अक्राम क देश नहीं है, लेकिन हम नहीं चाहते की कोई हम पर वार करे।

Related posts

प्रधानमंत्री ने बताया जीएसटी का मतलब: ग्रेट स्टेप बाय टीम इंडिया (वीडियो)

bharatkhabar

प्रधानमंत्री मोदी असम हमले में लोगों की मौत से आहत

bharatkhabar

राम मंदिर भूमि पूजन को देख ओवैसी को लगी मिर्च, दे डाला बड़ा बयान..

Mamta Gautam