दुनिया Breaking News

भड़काऊ बयानबाजी से बचने की जरूरत: ओबामा

Obama 2 भड़काऊ बयानबाजी से बचने की जरूरत: ओबामा

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने लुसियाना में तीन पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद नागरिकों से सोमवार को भड़काऊ बयानबाजी से बचने का आग्रह किया। ओबामा ने बेटन रुज में हुई गोलीबारी के बाद व्हाइट हाउस से अपने संबोधन में कहा कि यह सही है कि देश में मतभेद अस्तित्व है लेकिन सभी नागरिकों को अपने बयानों और कृत्यों पर गौर करना चाहिए। उनके बयान देश को विभाजित करने के बजाए देश को जोड़ने वाले होने चाहिए।

Obama

बेटन रुज में रविवार को गोलीबारी कांड में तीन पुलिकर्मियों की मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हो गए थे। यह पिछले कुछ सप्ताहों में पुलिसकर्मियों पर हुआ दूसरा सबसे बड़ा हमला है। बेटन रुज में पुलिसकर्मियों पर हुआ हुए हमले का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। मामले की जांच चल रही है। हमलावर की पहचान अफ्रीकी मूल के 20 वर्षीय अमेरिकी नागरिक के रूप में की गई है।

ओबामा ने कहा, “हमें भड़काऊ बयानबाजी नहीं चाहिए। हमें राजनीतिक लाभ और अपने फायदे के लिए आरोप मढ़ने की भी जरूरत नहीं है।”

(आईएएनएस)

Related posts

टी-20: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, भारत को मिली पहले बल्लेबाजी, नेहरा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को कहेंगे अलविदा

Breaking News

सूर्य ग्रहण से पहले आसमान पर दिखे दो सूरज, जानिए क्यों घटि ये घटना?

Mamta Gautam

देश में 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 97,570 नए केस, 1,201 मौतें

Samar Khan