Breaking News featured खेल

टी-20: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, भारत को मिली पहले बल्लेबाजी, नेहरा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को कहेंगे अलविदा

kane 647 111416021843 टी-20: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, भारत को मिली पहले बल्लेबाजी, नेहरा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को कहेंगे अलविदा

नई दिल्ली। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मैच का काउंट डाउन शुरू हो गया है। दोनों टीमों के बीच में खेले जाने वाले टी-20 मैच का टॉस न्यूजीलैंड ने जीत लिया है और उसने भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया है। वहीं इस मैच की एक और खास बात ये है कि ये मैच भारतीय गेंदबाज आशीष नेहरा का आखिरी मैच है, इस मैच की समाप्ति के साथ ही वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लेंगे।

kane 647 111416021843 टी-20: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, भारत को मिली पहले बल्लेबाजी, नेहरा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को कहेंगे अलविदा

इस मौके पर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज कपिल देव ने नेहरा को उनके आने वाले कल के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हर खिलाड़ी के लिए पहला और आखिरी मैच बेहद खास होता है। इसी कड़ी में अब भारतीय टीम को 18 साल तक अपना योगदान देने के बाद नेहरा अपने घर में विदाई के हकदार हैं। नेहरा को खेल का महान दूत बताते हुए देव ने कहा कि उन्होंने देश की सेवा काफी अच्छे से की।

बता दें कि फिरोजशाह कोटला में साइट स्क्रीन के ऊपर फेयरवेल आशीष नेहरा नाम का संदेश लिखा गया है। इस मैच के साथ ही नेहरा अपने 18 साल के लंबे करियर को अलविदा कह देंगे। उनकी करियर की शुरुआत की बाच करे तो उन्होंने साल 1999 में कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। बताते चलें  कि नेहरा 28 साल बाद साल 2011 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम में भी शामिल थे।

 

Related posts

शपथ लेते वक्त अपना नाम लेना भूले अठावले

bharatkhabar

उपनल कर्मियों को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर, कहा- 5 साल छल किया और मानसिक यातनाएं दी

Saurabh

बिहार: कुशवाहा ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- 56 इंच सीने वाले नतमस्तक हो गए

Ankit Tripathi