Breaking News featured देश

सिद्धू की नई पारी, ‘राजनीतिक पार्टी’ को लेकर सकते हैं बड़ा ऐलान

navjot singh siddhu सिद्धू की नई पारी, 'राजनीतिक पार्टी' को लेकर सकते हैं बड़ा ऐलान

चंडीगढ। भारतीय जनता पार्टी से अलग हुए और आप आदमी पार्टी से जुड़ने के कयासों को पीछा छोड़ते हुए नवजोत सिंह गुरुवार को अपनी नई पार्टी को लेकर बड़ा एलान कर सकते हैं। खबर के अनुसार सिद्धू आज चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जिसमें वो पूर्व अकाली दल विधायक परगट सिंह और लुधियाना से निर्दलीय विधायक सिमरजीत सिंह बैंस के साथ शामिल होंगे।

navjot-singh-siddhu

बता दें कि कुछ दिन पहले सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने सोशल मीडिया पर ‘आवाज-ए-पंजाब’ का पोस्टर साझा किया था, जिसमें ये सभी नेता एक साथ नजर आ रहे थे। इस पोस्टर के सामने आने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहें हैं कि सिद्धू इस पार्टी की ओर से आगामी पंजाब चुनाव में मुख्यमंत्री पद के दावेदार हो सकते हैं। इसके अलावा इस पार्टी से जुड़े लोगों की नजर आम आदमी पार्टी से निकाले गए सुच्चा सिंह छोटेपुर पर भी है। छोटेपुर आप के राज्य संयोजक थे और उनको साथ जोड़ने से इस नई पार्टी को अपने संगठन को मजबूत करने में काफी सहायता मिल सकती है।

बता दें नवजोत सिंह सिद्धू ने राज्यसभा से 19 जुलाई को इस्तीफा यह कहकर दिया था कि उन्हें भाजपा लीडरशिप में किसी भी प्रकार की दिलचस्पी लेने से मना कर दिया गया है। उन्होंने 25 जुलाई को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेस भी की थी जिसमें अपना त्याग पत्र देने के कारणों का खुलासा किया था।

Related posts

4 दिसंबर 2022 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल का समय

Rahul

ताजमहल के संरक्षण को लेकर विजन डॉक्यूमेंट तैयार करे यूपी: सुप्रीम कोर्ट

Rani Naqvi

16 दिसंबर 2021 का राशिफल: आइए जानें कैसा रहेगा आपका आज का दिन

Rahul