featured खेल

वनडे मैच में जगदीशन ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बनाए 277 रन, पहली बार 50 ओवर में बने 500 रन

n jagadeesan 1669014932 वनडे मैच में जगदीशन ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बनाए 277 रन, पहली बार 50 ओवर में बने 500 रन

 

तमिलनाडु के बल्लेबाज नारायण जगदीशन ने लिस्ट-ए क्रिकेट में ऐतिहासिक पारी खेली है। 26 साल के जगदीशन ने विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 277 रन बनाए ।

यह भी पढ़े

राज कुंद्रा ने अश्लील फिल्में बना OTT मीडिया पर बेची, साइबर पुलिस ने पेश की चार्जशीट

 

यह वनडे और लिस्ट ए क्रिकेट का सबसे बड़ा निजी स्कोर है। उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा है। आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने लिस्ट-A क्रिकेट में भारत से खेलते हुए श्रीलंका के खिलाफ 264 रन की पारी खेली थी। लिस्ट-A क्रिकेट में उनसे पहले सरे के बल्लेबाज एलेस्टेयर ब्राउन ने 2002 में 268 रन की पारी खेली थी। जगदीशन ने इन दोनों का रिकॉर्ड तोड़ा।

21 11 2022 n jagadeesan 23218177 वनडे मैच में जगदीशन ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बनाए 277 रन, पहली बार 50 ओवर में बने 500 रन

 

इस मैच में टीम टोटल के अलावा कई और रिकॉर्ड बने। तमिलनाडु के बल्लेबाज एन जगदीशन ने इस मैच में 141 गेंद पर 277 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 25 चौके और 15 छक्के लगाए। यह लिस्ट ए क्रिकेट में किसी खिलाड़ी का अब तक का बेस्ट स्कोर है। उन्होंने इस पारी से सरे के बैटर एलिस्टेयर ब्राउन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2002 में 268 रन बनाए थे।

 

jagdish वनडे मैच में जगदीशन ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बनाए 277 रन, पहली बार 50 ओवर में बने 500 रन

तमिलनाडु के बल्लेबाज साई सुदर्शन ने भी इस मैच में शतक लगाया। उन्होंने 102 गेंद पर 154 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 19 चौके और 2 छक्के लगाए और पहले विकेट के लिए जगदीशन के साथ मिलकर 416 रन की रिकॉर्डतोड़ साझेदारी की।

n jagadeesan 1669014932 वनडे मैच में जगदीशन ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बनाए 277 रन, पहली बार 50 ओवर में बने 500 रन

आपको बता दें कि सोमवार को खेल गए विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में तमिलनाडु ने एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। तमिलनाडु की टीम ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मैच में 50 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 506 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

Related posts

जहरीली शराब बनी 5 लोगों की मौत का कारण, सीएम योगी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

Aman Sharma

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल बदले जाने के बाद सलाहकार भी हो सकते हैं तब्दील…

Rozy Ali

अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने का मामला, 7 की मौत, 17 घायल,SDRF की 2 टीमें मौके पर

Rahul