featured देश

Ram Navami 2023: देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही रामनवमी, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी बधाई

27 03 2023 ram navami 2023 shubh yog and zodiac effect 23368382 Ram Navami 2023: देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही रामनवमी, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी बधाई

Ram Navami 2023: 30 मार्च को रामनवमी का पावन पर्व देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को राम नवमी की बधाई दी है।

ये भी पढ़ें:-

Bank Holiday in April 2023: अप्रैल में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ”रामनवमी के पावन-पुनीत अवसर पर समस्त देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं. त्याग, तपस्या, संयम और संकल्प पर आधारित मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान रामचंद्र का जीवन हर युग में मानवता की प्रेरणाशक्ति बना रहेगा।”

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रामनवमी की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्वीट करके कहा, ”राम नवमी पर सभी देशवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम के चरित से त्याग व सेवा का अमूल्य संदेश मिलता है। सभी देशवासी, प्रभु राम के उच्च आदर्शों को आचरण में ढालें और एक गौरवशाली भारत के निर्माण के लिए स्वयं को समर्पित करें, ऐसी मेरी मंगलकामना है।”

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रामनवमी की शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्वीट करके लिखा, ”सभी देशवासियों को श्री रामनवमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ। हम सबके आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी का जीवन स्वयं में एक दिव्य संदेश है जिससे हमें कर्तव्यनिष्ठा एवं वचनबद्धता के साथ मानवता की सेवा करने की प्रेरणा मिलती है।”

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामनवमी पर ट्वीट करके लिखा, ”जोग लगन ग्रह बार तिथि सकल भए अनुकूल। चर अरु अचर हर्षजुत राम जनम सुखमूल॥ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के अवतरण के अति पावन दिवस ‘श्री राम नवमी’ की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रामनवमी की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करके लिखा, ”समस्त देशवासियों को राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं। आशा करता हूं यह पावन पर्व आप सभी के जीवन में सुख और समृद्धि ले कर आए।”

रामनवमी के पूजन का शुभ मुहूर्त
इस साल रामनवमी के पूजन का शुभ मुहूर्त 11 बजकर 35 मिनट से शुरू होगा जो दोपहर 1 बजे तक चलेगा। इसके बाद दूसरा मुहूर्त दोपहर 1.30 बजे से दोपहर 3 बजकर 30 मिनट तक चलेगा।

Related posts

किसान आंदोलनः पुलिस ने गाजीपुर बाॅर्डर पर की किलेबंदी, प्रियंका गांधी ने वीडियो शेयर कर पीएम पर साधा निशाना

Aman Sharma

अजय माकन सहित 15 कांग्रेस नेताओं की सुरक्षा को किया गया खत्म

Srishti vishwakarma

‘बाबा का ढाबा’ के मालिक को मिल रही जान से मारने की धमकी, आरोपी ने खुद को बताया गौरव वासन का दोस्त

Aman Sharma