featured देश

TMC सांसद डेरेक राज्यसभा के बचे हुए सत्र से निलंबित, स्पीकर की कुर्सी की तरफ फैंकी ‘रूल बुक’

TMC सांसद डेरेक राज्यसभा के बचे हुए सत्र से निलंबित, स्पीकर की कुर्सी की तरफ फैंकी 'रूल बुक'

तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन को राज्यसभा से निलंबित कर दिया है। डेरेक को शीतकालीन सत्र के बचे हुए हिस्से से राज्यसभा से निलंबित किया गया है।
Winter Session: राज्यसभा में फिर हंगामा, TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने फेंकी  रूलबुक, हुए सस्पेंड - derek o brien threw rule book during discussion over  election laws amendment bill in Rajya

TMC सांसद डेरेक राज्यसभा के बचे हुए सत्र से निलंबित

तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन को राज्यसभा से निलंबित कर दिया है। डेरेक को शीतकालीन सत्र के बचे हुए हिस्से से राज्यसभा से निलंबित किया गया है। डेरेक ने मंगलवार को स्पीकर की कुर्सी की तरफ ‘रूल बुक’  फैंकी थी। इसके बाद ही उन्हें निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने सदन में चुनाव सुधार विधेयक पारित करने के दौरान रूल बुक फेंकी थी।

व्यवस्था का प्रश्न उठाते हुए स्पीकर की ओर फैंकी रूल बुक

राज्यसभा में मतदाता पहचान पत्र के आधार कार्ड से जोड़ने से संबंधित नर्विाचन विधि (संशोधन) विधयेक 2021 पारित कराने के दौरान कांग्रेस समेत संपूर्ण विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। इसी दौरान डेरेक ओ ब्रायन ने व्यवस्था का प्रश्न उठाते हुए कहा कि सदन में सदस्य मत विभाजन की मांग कर रहे और उनकी मांग नहीं सुनी जा रही है। इसपर हरिवंश ने कहा कि उनकी का मांग निवारण हो चुका है और उन्हें बोलने की अनुमति नहीं है। इससे उत्तेजित ब्रायन ने ‘रुल बुक’ महासचिव की टेबल की ओर फेंकी और गुस्से से बाहर चले गये।

अपने निलंबन पर टीएमसी सांसद ने किया ट्वीट

वहीं अपने निलंबन पर टीएमसी सांसद ने ट्वीट कर कहा कि पिछली बार जब वो राज्यसभा से निलंबित हुए थे तब सरकार किसान कानून थोप रही थी। उसके बाद क्या हुआ हम सब जानते हैं। बीजेपी की ओर से संसद का मखौल उड़ाए जाने और चुनावी कानून विधेयक 2021 को थोपने का विरोध करते हुए आज निलंबित कर दिया गया। आशा है कि यह विधेयक भी शीघ्र ही निरस्त कर दिया जाएगा।’

Related posts

तरकश लागोस राजनियक संबंधों की 60वीं जयंती मनाने पहुंचा नाइजीरिया

Trinath Mishra

सरकार ने प्याज के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से लगाई रोक

Samar Khan

गुजरात के मुख्यमंत्री बने भूपेंद्र पटेल, लगातार दूसरी बार ली CM पद की शपथ

Rahul