featured देश

28 अगस्त को गिराया जाएगा ट्विन टॉवर, विस्फोटक लगाने का काम पूरा, कल होगी धमाके की रिहर्सल

123 12 28 अगस्त को गिराया जाएगा ट्विन टॉवर, विस्फोटक लगाने का काम पूरा, कल होगी धमाके की रिहर्सल

 

ट्विन टावर को गिराने का काम पूरा हो चूका है । कल धमाके का रिहर्सल होगा। आज भी अलग-अलग विभाग की टीम मौके पर पहुंची । आपको बता दें कि 28 अगस्त को ट्विन टावर की 32 मंजिला इमारत को ध्वस्त किया जाएगा ।

यह भी पढ़े

 

टोमैटो फ्लू को लेकर केंद्र सरकार ने राज्यों के लिए जारी की एडवायजरी, इन बचाव के उपाय पर दिया जोर

रिपोर्ट के मुताबिक दोनों टावर में 3.5 टन विस्फोटक लगाया गया है । इन विस्फोटकों को 10 हजार प्वाइंट्स पर लगाया गया है । इस विस्फोटक को नान इलेक्ट्रिकल वायरिंग से जोड़ा गया है । इन वायरों को ट्रिगर से जोड़ा जाएगा ।

 

45 28 अगस्त को गिराया जाएगा ट्विन टॉवर, विस्फोटक लगाने का काम पूरा, कल होगी धमाके की रिहर्सल

दोनों टॉवरो में विस्फोटक लगाने के लिए 15 दिन की समय सीमा थी, लेकिन इसे 10 दिन में ही पूरा कर लिया गया । दोनों टावर में विस्फोटक लगाने का काम 16 टीमों ने किया । इसमें 40 से ज्यादा लोग शामिल थे ।

123 12 28 अगस्त को गिराया जाएगा ट्विन टॉवर, विस्फोटक लगाने का काम पूरा, कल होगी धमाके की रिहर्सल
9 सेकेंड में होगा ध्वस्त

28 अगस्त को इन टॉवरों को केवल नौ सेकेंड में ही ध्वस्त कर दिया जाएगा । दोनों टॉवरों को ध्वस्त करने का काम एडिफिस इंजीनियरिंग और साउथ अफ्रीका की जेट डिमोलिशन कंपनी को दिया गया है । सुपरटेक कंपनी की ओर से बनाए गए इन दोनों टॉवरों में से एपेक्स की ऊंचाई 101 मीटर और सियान की 99 मीटर है दोनों में 960 फ्लैट हैं ।

ghj 28 अगस्त को गिराया जाएगा ट्विन टॉवर, विस्फोटक लगाने का काम पूरा, कल होगी धमाके की रिहर्सल

Related posts

रुड़की: बाइक चोर गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार

pratiyush chaubey

भाजपा पर बरसीं माया, कहा- कांग्रेसी कल्चर अपना रही है सूबे की सरकार

Shailendra Singh

भाजपा सांसद का विवादित बयानः हर आतंकी मुस्लिम क्यों होता है?

Rahul srivastava