featured देश

20 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेगा संसद का मानसून सत्र, नई संसद में होने की है संभावना

new parliament 20 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेगा संसद का मानसून सत्र, नई संसद में होने की है संभावना

संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेगा।

यह भी पढ़े

LG मनोज सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था किया रवाना

 

यह जानकारी शनिवार को केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दी। ऐसा कहा जा रहा है कि यह सेशन नई संसद में होगा। PM मोदी ने 28 मई को इसका उद्घाटन किया था।

केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि 23 दिन तक चलने वाले इस सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी। उन्होंने सभी पार्टियों से सत्र के दौरान संसद के विधायी और अन्य काम-काज में रचनात्मक योगदान देने की अपील की।

monsoon session, parliament, oppose, goverment, congress, bjp
Parliament

सूत्रों ने बताया कि संसद के मानसून सत्र की शुरुआत पुराने संसद भवन में हो सकती है, लेकिन बीच में इसे नए संसद भवन में स्थानांतरित होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो ये मानसून सत्र नई संसद के उद्घाटन के बाद से आयोजित होने वाला पहला सत्र होगा।

बता दें कि मानसून सत्र में समान नागरिक संहिता को लेकर भी बिल पेश हो सकता है। ये अटकलें पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से की गई यूसीसी की वकालत के बाद लगाई जा रही हैं।

Related posts

धारा 144 हटाने से सुप्रीम कोर्ट का इंकार, संवेदनशील होने की बात कह याचिका खारिज

bharatkhabar

नगरोटा आतंकी हमला : सुरक्षा में चूंक, रक्षा मंत्रालय ने सेना से मांगी रिपोर्ट

shipra saxena

हिरासत में उमर ने नहीं कराई शेविंग, महबूबा मुफ्ती कर रही इबादत

Rani Naqvi