featured देश

मोदी सरनेम केस : 4 अगस्त को होगी अगली सुनवाई

Rahul Gandhi 210622 ANI1655787459015 मोदी सरनेम केस : 4 अगस्त को होगी अगली सुनवाई

 

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई की।

यह भी पढ़े

India vs West Indies ODI And T20I Series: वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज के लिए रवाना हुए ये भारतीय खिलाड़ी, देखें लिस्ट

जस्टिस बीआर गवई और प्रशांत कुमार मिश्रा की बेंच ने राहुल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले पूर्णेश मोदी और गुजरात सरकार को नोटिस जारी किया है। इस पर 10 दिनों में जवाब देना होगा। इस मामले में अगली सुनवाई 4 अगस्त को होगी।

दरअसल, राहुल गांधी ने 2019 में मोदी सरनेम को लेकर एक बयान दिया था। इसके खिलाफ भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने मानहानि की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले में सूरत कोर्ट ने राहुल को 2 साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद उनकी सांसदी चली गई थी।

सजा के खिलाफ राहुल सूरत सेशन कोर्ट और गुजरात हाईकोर्ट भी गए थे, लेकिन वहां से उन्हें राहत नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने 15 जुलाई को सजा पर रोक लगवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई। वहीं, पूर्णेश मोदी ने भी कोर्ट से अपील की थी कि उन्हें सुने बिना फैसला नहीं दिया जाए।

शुक्रवार को सुनवाई शुरू करने से पहले जस्टिस गवई ने कहा कि उनके पिता कांग्रेस से जुड़े हुए थे और भाई भी कांग्रेस से जुड़े हुए हैं। ऐसे में उनके सुनवाई करने से किसी पक्ष को कोई आपत्ति तो नहीं है। इस पर दोनों पक्षों ने कहा कि उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं है।

राहुल के वकील अभिषेक सिंघवी ने कोर्ट से राहुल गांधी एक संसद सत्र में शामिल नहीं हो पाए और मानसून सत्र भी निकला जा रहा है। वायनाड लोकसभा क्षेत्र के लिए जल्द ही उपचुनाव भी घोषित किए जा सकते हैं। ऐसे में मामले में जल्दी सुनवाई की जानी चाहिए।

सिंघवी ने राहुल के लिए अंतरिम राहत की मांग भी की। इस पर कोर्ट ने कहा कि वे दूसरे पक्ष को सुने बिना अंतरिम राहत नहीं दे सकते।

Related posts

मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कसा मयावती पर तंज कहा, देवी जी कोठी से बाहर नहीं निकलती

Ankit Tripathi

कुमार विश्वास ने पाक पीएम का उड़ाया मजाक, बोले- ‘हे नंगेश! कश्मीर मांगना छोड़ो, एक जोड़ी कपड़े मांगो’

rituraj

Kangana Ranaut Ayodhya Visit: अयोध्या पहुंची कंगना रनौत, भगवान रामलला के किए दर्शन, विधि विधान के साथ की पूजा

Rahul