featured देश

Live Budget Session 2022: संसद में जम्मू-कश्मीर का बजट सत्र 2022-23 पेश करेंगी सीतारमण

breeding, sp, legislative council, bjp, up, dinesh sharma

देश में कोरोना के घटते मामलों के बीच आज से बजट सत्र (Budget Session ) का दूसरा चरण शुरू हो रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानि सोमवार को जम्मू कश्मीर के लिए बजट सत्र 2022-23 पेश करेंगी। बजट सत्र (Budget Session) के दूसरे चरण में कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य रहेगा।

संसद में सांसदों की बैठने की कैसी होगी व्यवस्था?

सदन में कार्यवाही के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का सख्ती से पालन किया जाएगा। जिसके तहत कुछ सांसदों की बैठने की व्यवस्था चेंबर में होगी तो वही कुछ सांसद विजिटर गैलरी में बैठेंगे। बता दे राज्यसभा में कुल सांसदों की संख्या 237 है। जिनमें से 8 स्थान खाली है। इनमें से 139 सांसदों की बैठने की व्यवस्था चेंबर में की गई है। वहीं 98 सांसदों की व्यवस्था कर गैलरी में होगी। 

वही 538 सांसदों वाली लोकसभा की बात करें तो यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 282 सांसदों की बैठने की व्यवस्था चेंबर में होगी। जबकि बचे हुए सांसदों की व्यवस्था विजिटर गैलरी में की गई है। 

कैसे होगी करवाई

जानकारी के मुताबिक सदन में 4 दिन का समय प्राइवेट मेंबर्स विधयक के लिए तय किया गए है। जबकि 1 घंटे का प्रश्नकाल रखा गया है। वही इस सत्र में विपक्ष की ओर से अलग-अलग मुद्दों पर घेरने की योजना बनाई हुई है।

8 अप्रैल तक चलेगा दूसरा चरण

बजे सर्च कर दूसरा चरण आज से शुरू हो रहा है जो 8 अप्रैल तक चलेगा। राज्यसभा को इस सत्र में हिस्सा लेने के लिए सार्वजनिक महत्व के मुद्दों को उठाने के अलावा विधायी कार्यों के लिए 64 घंटे से अधिक समय मिलने की संभावना जाहिर की जा रही है।

इन मुद्दों पर होगी चर्चा

बजट सत्र के दूसरे चरण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्तीय वर्ष 2021 22 के लिए जम्मू कश्मीर के अनुदान के लिए अनुपूरक मांगों का भी वक्तव्य रखेंगे। वहीं आगामी वित्त वर्ष के लिए जम्मू कश्मीर के अनुमानित प्राप्ति एवं योग के विवरण को पेश करेंगी। 

साथ ही निर्मला सीतारमण राज्यसभा में सप्लीमेंट्री डिमांड्स फॉर गैजेट 2021-22 पर बयान जारी करेंगी।

Related posts

पीएम की यात्रा से पहले अमेरिका ने दी 22 मानवरहित ड्रोन सौदे की मंजूरी

Pradeep sharma

Covid 19 in UP: लखनऊ में 24 घंटे में मिले 5433 नए संक्रमित, जानिए अन्‍य जिलों का हाल    

Shailendra Singh

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ 6 साल के बच्चे का नाम,रंग लाई लॉकडाउन की मेहनत

Aditya Mishra