featured यूपी

Covid 19 in UP: लखनऊ में 24 घंटे में मिले 5433 नए संक्रमित, जानिए अन्‍य जिलों का हाल    

Covid 19 in UP: लखनऊ में 24 घंटे में मिले 5433 नए संक्रमित, जानिए अन्‍य जिलों का हाल    

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को प्रदेश में बीते 24 घंटे में 20,510 नए संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, 68 लोगों की मौत हो गई है।

लखनऊ में सामने आए सबसे ज्‍यादा संक्रमित

प्रदेश में बुधवार को आई कोरोना टेस्‍ट रिपोर्ट में बीते 24 घंटे में 20,510 नए मरीज मिले हैं, जबकि 68 मरीजों की मौत हुई है। लखनऊ में पिछले 24 घंटे में 5433 नए संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 14 मरीजों ने दम तोड़ा है।

राजधानी लखनऊ के अलावा प्रयागराज में 1702 नए संक्रमित मिलने के साथ 10 मरीजों की मौत हुई है। इसी तरह वाराणसी में 1585 नए मरीज और तीन की मौत, कानपुर नगर में 1221 नए केस और तीन संक्रमितों की मौत हुई है।

प्रदेश में अबतक 1,11,835 सक्रिय केस

वहीं, अपर मुख्‍य सचिव स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने आज जानकारी देते हुए बताया कि, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 20,510 नए संक्रमित पाए गए हैं। इस तरह राज्‍य में सक्रिय मामलों की संख्‍या बढ़कर 1,11,835 हो गई है। इसके अलावा बीते 24 घंटे में 4,517 लोग कोरोना से ठीक होकर डिस्‍चार्ज हुए हैं।

प्रदेश में कोरोना से 9,376 मौतें

अपर मुख्‍य सचिव स्‍वास्‍थ्‍य ने बताया कि, अब तक कोरोना से 9,376 लोगों की मौत हुई है। मंगलवार को प्रदेश में 2,10,121 सैंपल की जांच की गई। अब तक प्रदेश में 3,73,84,344 सैंपल की जांच की गई है। अब तक 83,49,009 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ लगाई गई है। इनमें से 13,93,075 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ भी लगाई जा चुकी है।

Related posts

6 नवंबर 2021 का पंचांग : भैया दूज का त्यौहार, जानें आज का शुभ मुहूर्त और नक्षत्र

Neetu Rajbhar

टाटा संस ने ओपन मार्केट से खरीदे टाटा केमिकल्स के शेयर, जानें कितनी बढ़ाई हिस्सेदारी

Trinath Mishra

उपचुनाव में मिली हार से योगी हुए परेशान, क्या इसी वजह से हो रहे हैं तबादले

rituraj