featured देश

कर्नाटक: रिटायर आईबी ऑफिसर की हत्या के मामले में 3 लोग हिरासत में

RN Kulkarni कर्नाटक: रिटायर आईबी ऑफिसर की हत्या के मामले में 3 लोग हिरासत में

कर्नाटक के मसूरी ब्रांच की खुफिया एजेंसी के रिटायर ऑफिसर की हत्या के मामले में 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है। यह जानकारी पुलिस द्वारा सोमवार को साझा की गई।

पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले की आगे की जांच पड़ताल जारी है।

बता दें पूर्व आईबी ऑफिसर आर.एन कुलकर्णी की हत्या 4 नवंबर को उस वक्त की गई। जब वह मसूरी विश्वविद्यालय के परिसर में टहल रहे थे। हालांकि मामले को शुरुआती तौर पर हिट एंड रन के तौर पर दर्ज किया गया था। 

लेकिन बाद में CCTV फोटो से यह साफ हुआ कि 82 वर्षीय आईबी ऑफिसर को कार से कुचला गया है। पूर्व अधिकारी के परिजनों ने स्थानीय व्यक्तियों पर संदेह जाहिर किया है। जिनका पीड़ित अधिकारी के साथ संपत्ति को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था।

पुलिस विभाग की ओर से मामले की जांच के लिए तीन विशेष टीमों का गठन किया गया है।

वहीं आधिकारिक बयान के मुताबिक पूर्व अधिकारी शाम की सैर के लिए मनसा गंगोत्री परिसर में टहल रहे थे। तब यह घटना घटित हुई।

 मसूरी के पुलिस आयुक्त डॉ चंद्रगुप्त के बयान के मुताबिक हत्या की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हुई है।

 पूर्व अधिकारी 23 साल पहले रिटायर हुए थे और जिसका से उनकी हत्या की गई। उसके पास रजिस्टर नंबर नहीं था। पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।

Related posts

अल्मोड़ा : चुनाव की नज़दीकियों के साथ कांग्रेस और भाजपा में शुरू हुई जुबानी जंग

Neetu Rajbhar

सांसद कर रहे थे निरीक्षण, समय पर डॉक्टर और दवा न मिलने से हुई युवती की मौत

rituraj

कोरोना का इलाज करते करते शहीद हुए डाक्टरों के परिवार वालों ने मांगा अपना हक

sushil kumar