featured देश

भारत का इतिहास सिर्फ गुलामी का इतिहास नहीं, हमारा इतिहास योद्धाओं का इतिहास है – PM MODI

Screenshot 2248 भारत का इतिहास सिर्फ गुलामी का इतिहास नहीं, हमारा इतिहास योद्धाओं का इतिहास है - PM MODI

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानि शुक्रवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में असम के वीर सपूत लचित बरफुकान की 400वीं जयंती कार्यक्रम के समापन समारोह हिस्सा लिया ।

यह भी पढ़े

 

राम रहीम की 40 दिन की पैरोल खत्म, सुनारिया जेल में हुई वापसी, जेल जाने से पहले लॉन्च किया भजन

इस दौरान उन्होंने सेनापति लचित के योगदान को याद किया और देश के इतिहास को लेकर अपनी बातें रखीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के इतिहास को दबाया गया। पहले जानबूझकर विदेशी एजेंडा बढ़ाने का काम किया गया। भारत का इतिहास, सिर्फ गुलामी का इतिहास नहीं है। यह योद्धाओं का इतिहास है। अत्याचारियों के विरुद्ध अभूतपूर्व शौर्य और पराक्रम दिखाने का इतिहास है। हम इन गलतियों को सुधार रहे हैं।

 

 

इस दौरान PM ने यह भी कहा कि हमें आजादी के बाद भी वही इतिहास पढ़ाया जाता रहा, जो गुलामी के कालखंड में साजिशन रचा गया था। आजादी के बाद जरूरत थी हमें गुलाम बनाने वाले विदेशियों के एजेंडों को बदला जाए। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसे जानबूझकर दबा दिया गया।

 

 

Related posts

इंदिरा गांधी की हत्या से लेकर मोदी की जीत की भविष्यवाणी करने वाले बेजन दारुवाला नहीं रहे..

Mamta Gautam

केंद्र सरकार ने एनडीटीवी इंडिया पर लगे एक दिन के प्रतिबंध को किया स्थगित

shipra saxena

निर्भया के दोषियों की फांसी पर ट्वीट कर जाने क्या बोले पीएम मोदी

Shubham Gupta