featured देश

Jaipur-Mumbai Train Firing: जयपुर-एक्सप्रेस ट्रेन में ताबड़तोड़ फायरिंग, एक ASI समेत 4 की मौत,

firing Jaipur-Mumbai Train Firing: जयपुर-एक्सप्रेस ट्रेन में ताबड़तोड़ फायरिंग, एक ASI समेत 4 की मौत,

Jaipur-Mumbai Train Firing: महाराष्ट्र के पालघर में चलती हुई जयपुर-एक्सप्रेस ट्रेन में ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना सामने आई है। फायरिंग में 4 लोगों की गोली लगने से मौत हुई है, जिसमें एक ASI और 3 यात्री शामिल है। हालांकि फायरिंग होने की वजह का अभी पता नहीं चला है।

ये भी पढ़ें :-

31 जुलाई 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और तिथि

पश्चिमी रेलवे ने बयान में कहा, “घटना आज (31 जुलाई) सुबह करीब 5 बजे की है। पालघर स्टेशन पार करने के बाद एक आरपीएफ कांस्टेबल ने चलती जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर गोलीबारी कर दी। उसने एक आरपीएफ एएसआई और तीन अन्य यात्रियों को गोली मार दी।

इसके बाद दहिसर स्टेशन के पास वह ट्रेन से बाहर कूद गया। आरोपी सिपाही को हथियार समेत हिरासत में लिया गया है।” बताया जा रहा है कि कांस्टेबल मानसिक तनाव से ग्रसित था। बताया जा रहा है, ट्रेन में दो जवानों चेतन और तिलक राम में झगड़ा हुआ था। अपने वरिष्ठ से झगड़ा होने पर चेतन ने फायरिंग की

 

Related posts

बिना लाइसेंस कोविड-19 की दवा बना रही कंपनियों पर FIR दर्ज करने की मांग, कोर्ट ने केंद्र को भेजा नोटिस

Trinath Mishra

सिद्धू का राज्यसभा से इस्तीफा, आप में शामिल होने की अटकलें

bharatkhabar

तमिलनाडु का विधानसभा सत्र आज से शुरू, जल्लीकट्टू के लिए विधेयक लगाएगी सरकार!

kumari ashu