Breaking News featured देश वायरल

हिमाचल प्रदेश: लाहौल एवं स्पीति में फंसे 175 सैलानियों का किया रेस्कयू, सभी को निकाला सुरक्षित 

Screenshot 216 हिमाचल प्रदेश: लाहौल एवं स्पीति में फंसे 175 सैलानियों का किया रेस्कयू, सभी को निकाला सुरक्षित 
हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले लाहौल एवं स्पीति के उदयपुर की पट्टन घाटी में कुछ दिन पहले भूस्खलन हुआ था। जिससे वहां के लोगों का सारा जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
175 सैलानियों का किया रेस्कयू 
भूस्खलन के कारण लाहौल एवं स्पीति में 175 सैलानी फंस गए थे। जिनका प्रषासन द्वारा अब रेस्क्यू कर लिया गया है। आपको बता दें कि लगातार हो रही बारिश के चलते आए फ्लड की वजह से लाहौल स्पीति में भारी नुकसान हुआ है । ऐसे में सभी 175 पर्यटक जो लाहौल घाटी में फंस गए थे। उन सभी को अब सुरक्षित निकाल लिया गया है।
बादल फटने से बहे थे 12 लोग
पिछले कुछ दिनों से लाहौल-स्पीति में बारिश ने भारी कहर बरपाया है।  स्पीति घाटी में बादल फटने के बाद उफान पर आए टोजिंग नाले ने तबाही मचा दी थी। जानकारी के अनुसार इस घटना में अब तक 12 लोग बह जाने की खबर है।
7 लोगों के शव किए बरामद
जानकारी के अनुसार रेस्कयू में अब तक सात लोगों के शवों को बरामद कर लिया गया है । जबकि तीन व्यक्ति मलबे और नाले के उफान में गुम हो गए थे ।
गौरतलब है कि स्थानीय सड़कों के अवरुद्ध हो जाने से 175 सैलानी फंस गए थे। इनमें 60 महिलाएं और 16 बच्चे थे। जिसके बाद अब हेलीकाप्टर की मदद से इन सभी पर्यटकों का रेस्क्यू कर लिया गया है ।

Related posts

पीएम मोदी की जान को खतरा, खुफिया एजेंसियों का अलर्ट

bharatkhabar

एशिया कप: टॉस जीतकर भारत ने लिया गेंदबाजी करने का फैसला, जडेजा टीम में शामिल

mahesh yadav

जनिए: क्यों मनाया जाता है मुहर्रम, कैसे जान की कुर्बानी देकर बचाया इस्लाम

Rani Naqvi