featured खेल देश

एशिया कप: टॉस जीतकर भारत ने लिया गेंदबाजी करने का फैसला, जडेजा टीम में शामिल

Kedar Jadhav एशिया कप: टॉस जीतकर भारत ने लिया गेंदबाजी करने का फैसला, जडेजा टीम में शामिल

नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले सुपर फोर मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया। चोटिल हार्दिक पांड्या की जगह रविंद्र जडेजा को शामिल किया है।

Kedar Jadhav एशिया कप: टॉस जीतकर भारत ने लिया गेंदबाजी करने का फैसला, जडेजा टीम में शामिल

एशिया कप में अपने पिछले दोनों मुकाबले जीतने वाली टीम इंडिया के इरादे बेहद बुलंद होंगे, तो वहीं अफगानिस्तान के हाथों करारी हार मिलने के बाद बांग्लादेश के सामने वापसी करने की चुनौती होगी। टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में पहले हांगकांग और उसके बाद पाकिस्तान क धूल चटाई थी।

भारत ने पहले मैच में हांगकांग को मात दी थी

भारत ने अपने पहले मैच में हांगकांग को मात दी थी तो दूसरे दिन पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की थी. दूसरी तरफ बांग्लादेश ने इस टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में श्रीलंका को मात दी थी. लेकिन कल खेले गए मुकाबले में उस अफगानिस्तान के हाथों करारी हार मिली थी. पाकिस्तान के मैच को दौरान ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को चोट लग गई थी और इसी कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

इस प्रकार हैं दोनों टीमें:

टीम इंडिया:

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, अंबाती रायुडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर),दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, सिद्धार्थ कौल, दिनेश कार्तिक, खलील अहमद।

बांग्लादेश:

मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, लिटन कुमार दास, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह रियाद, मोमिनुल हक, अरिफुल हक, मुहम्मद मिथुन, मुस्तफिजुर रहमान, रूबेल हुसैन, मेहदी हसन मिराज, मोसादेक हुसैन, नजमुल इस्लाम, नजमुल हुसैन शांतो, अबु हिदर रोनी।

Related posts

राहुल-पंत की शतकीय पारी के बावजूद आखिरी टेस्ट मैच हारी टीम इंडिया

mahesh yadav

तनाव के बीच चीन से 8वें कोर कमांडर स्तर की बातचीत, जानिए कौन करेंगे भारतीय टीम की अगुवाई

Trinath Mishra

विधानसभा चुनान: तीन राज्यों में होने हैं चुनाव, चुनाव आयुक्त ने किया तारिखों का एलान

Rani Naqvi