featured देश

64वें राष्ट्रीय पुरस्कारों का ऐलान, ‘रुस्तम’ के जरिए अक्षय कुमार ने मारी बाजी

national award 64वें राष्ट्रीय पुरस्कारों का ऐलान, 'रुस्तम' के जरिए अक्षय कुमार ने मारी बाजी

नई दिल्ली। देश में खास जगह बनाने वाले 64वें राष्ट्रीय पुरस्कारों का ऐलान हो चुका है। इस बार इन अवॉर्डों में सभी को मात देते हुए अक्षय कुमार ने बाजी मार ली है और उन्हें रुस्तम फिल्म के लिए बेल्ट एक्टर का पुरस्कार दिया गया है तो वहीं दंगल गर्ल जायरा वसीम को सह-कलाकार के अवॉर्ड से नवाजा गया।

national award 64वें राष्ट्रीय पुरस्कारों का ऐलान, 'रुस्तम' के जरिए अक्षय कुमार ने मारी बाजी

इसके अलावा सोनम कपूर की रियल लाइफ से प्रेरित फिल्म नीरजा को सर्वश्रेष्ठ फिल्म, अजय देवगन की शिवाय को बेस्ट स्पेशल अवॉर्ड, पिंक को सामाजिक मुद्दे पर बनी फिल्म तो वहीं सुरभि को मलयालम फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रस का अवॉर्ड दिया गया। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश को बेस्ट फ्रेंडिली स्टेट अवॉर्ड दिया गया।

national award 1 64वें राष्ट्रीय पुरस्कारों का ऐलान, 'रुस्तम' के जरिए अक्षय कुमार ने मारी बाजी

जानिए और किसको कौन सा मिला अवॉर्ड

-झारखंड को मिला स्पेशल मेंशन सर्टिफिकेट

-बेस्ट किताब का खिलाब लता मंगेशकर पर बेस्ड ‘लता सुर गाथा’ को दिया गया

-नीरजा के अलावा , तमिल फिल्म जोकर, गुजराती फिल्म राजू, मराठी फिल्म दशकरिया, कन्नड़ फिल्म रिजर्वेशन और बंगाली फिल्म बिसर्जन को अवॉर्ड दिया गया।

-कृषि सहति सर्वोत्तम पर्यावरण फिल्म का पुरस्कार ‘द टाइगर हू क्रॉस्ड द लाइन’ को मिला

-बेस्ट चिल्ड्रन फिल्म का अवॉर्ड ‘धनक’ को मिला है।

बता दें कि आज 2016 के राष्ट्रीय पुरस्कारों का ऐलान किया गया है। जिसकी अध्यक्षता पहली बार प्रियदर्शन ने की। ये ऐसा पहला मौका था जब उन्हें ज्यूरी में शामिल किया गया हालांकि सभी कलाकारों को 3 मई को सम्मानित किया जाएगा।

Related posts

RBI और सरकार के बीच तनाव खत्म,उर्जित पटेल नहीं देंगे इस्तीफा !

mahesh yadav

कंडोम को विज्ञापन को लेकर संस्कारी आदेश, रात में ही दिखाए जाएंगे कंडोम के विज्ञापन

Rani Naqvi

साइकिल पर कौन होगा सवार अखिलेश या मुलायम? आज होगा फैसला

shipra saxena