featured देश

झारखंड मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को ईडी ने पूछताछ के लिए समन भेजा

hemant soren झारखंड मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को ईडी ने पूछताछ के लिए समन भेजा

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की मुसीबतें बढ़ सकती हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को पूछताछ के लिए समन भेजा। समन में ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने गुरुवार को रांची के अपने क्षेत्रीय कार्यालय में पेश होने के लिए कहा है।

ये भी पढ़ें :-

Share Market Today: शेयर बाजार कमजोर शुरूआत, 61096 अंकों पर सेंसेक्स, निफ्टी में गिरावट

8 जुलाई को पंकज मिश्रा और उनके सहयोगियों पर मारा छापा
ईडी की जांच तब शुरू हुई जब उन्होंने 8 जुलाई को पंकज मिश्रा और उनके सहयोगियों पर छापा मारा, जिसमें साहिबगंज, बरहेट, राजमहल, मिर्जा चौकी और बरहरवा में 19 स्थानों पर अवैध खनन और जबरन वसूली के कथित मामलों से जुड़े मामले शामिल थे। खनन घोटाला मामले में ईडी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है। इससे पहले ईडी ने पंकज मिश्रा को PMLA एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था. उनके अलावा इस मामले में दो अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। फिलहाल दोनों न्यायिक हिरासत में हैं।

बीजेपी ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से इस्तीफे की मांग की
हेमन्त सोरेन को समन जारी होने के बाद बीजेपी ने अब मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की है। बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने अहंकारी शिशुपाल की सौ गलतियों को माफ किया था, विधि का यही विधान है, जब पाप का घड़ा पूरी तरह से भर जाता है, तब ऊपर वाले का चक्र चलता है।

Related posts

सौभाग्य योजना के तहत 2.39 करोड़ घरों में पहुंची बिजली-ऊर्जा मंत्री

mahesh yadav

अमर सिंह ने कसा ममता पर तंज कहा, राजनीति की देवी है ममता

mahesh yadav

India Corona Cases Update: देश में कोरोना का कहर, बीते 24 घंटे में मिले 12847, 14 लोगों की मौत

Rahul