श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का नार्को टेस्ट खत्म हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस सुबह 8.40 बजे आफताब को लेकर रोहिणी के बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल पहुंची।
यह भी पढ़े
अब कैश रखने का झंझट हुआ ख़त्म, आज से डिजिटल करेंसी की शुरुआत ,जानें कैसे होगा इस्तेमाल
जहां टेस्ट से पहले उसकी सामान्य जांच की गई। अधिकारियों के मुताबिक टेस्ट 10 बजे शुरू हुआ और करीब 2 घंटे के बाद खत्म हो गया।
#UPDATE | Shraddha murder case: Process of Narco test of the accused Aaftab has been started today morning: Sagar Preet Hooda, Special CP (Law & Order), Delhi Police https://t.co/hPmaeh3IcW
— ANI (@ANI) December 1, 2022
वहीं, बीते दिन पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद आफताब को लेकर जा रही पुलिस वैन पर हुए हमले को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अंबेडकर अस्पताल के बाहर भी बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस के जवान तैनात रहेंगे।
दिल्ली: श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब को नार्को टेस्ट के लिए तिहाड़ जेल से अंबेडकर अस्पताल लाया गया। pic.twitter.com/tgy436qNij
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2022
आपको बता दें कि आफताब का नार्को टेस्ट सुबह 10 बजे से शुरू हुआ था । इसके पहले डॉक्टरों की टीम ने उसका जरूरी मेडिकल टेस्ट किया। वहीं, दिल्ली पुलिस ने बीते मंगलवार को बताया था कि पॉलीग्राफ टेस्ट यानी लाई डिटेक्टर टेस्ट में आफताब ने श्रद्धा की हत्या करने और शव के टुकड़े कर जंगल में फेंकने का जुर्म कबूल लिया है। बता दें कि श्रद्धा हत्याकांड में पुलिस ने आफताब को 12 नवंबर को गिरफ्तार किया था।